देश/विदेश

‘मैं गे हूं, इमाम ने खुल्लमखुल्ला किया ऐलान…’ सरेआम गोली मारकर हुआ कत्ल

Last Updated:

दक्षिण अफ्रीका में पहले समलैंगिक इमाम मुहसिन हेंड्रिक्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्या की जांच कर रही है, जबकि मानवाधिकार समूह इसे घृणा अपराध मान रहे हैं.

खुद को समलैंगिक बताने वाले दुनिया के पहले इमाम की हत्या. (Image:AP)

हाइलाइट्स

  • दक्षिण अफ्रीका में समलैंगिक इमाम मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या.
  • पुलिस हत्या की जांच कर रही है, घृणा अपराध की आशंका.
  • हेंड्रिक्स ने समलैंगिक मुसलमानों की मदद की.

केपटाउन. दुनिया के पहले इमाम जिसने खुद को समलैंगिक बताया था, उसकी शनिवार को दक्षिण अफ्रीका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय पुलिस ने कहा कि मानव अधिकार समूहों को डर है कि यह घृणा अपराध हो सकता है. ईस्टर्न केप प्रांतीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि वह बेथल्सडॉर्प में 58 साल के मुहसिन हेंड्रिक्स की मौत की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद साफ नहीं है. पुलिस के बयान में कहा गया है कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे ‘हेंड्रिक्स और एक ड्राइवर बेथल्सडॉर्प के एक्सटेंशन 24 के हेली प्लेस में एक कार में बैठे थे, तभी एक कैब उनके सामने आकर रुकी और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.’

पुलिस ने आगे कहा है कि ‘चेहरे ढके हुए दो अज्ञात संदिग्ध वाहन से उतरे और कार पर कई गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसके बाद वे घटनास्थल से भाग गए और चालक ने देखा कि वाहन के पीछे बैठे हेंड्रिक्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.’ सुरक्षा कैमरे द्वारा कैद किया गया एक वीडियो, जिसमें कथित तौर पर गोलीबारी की घटना को दिखाया गया है, सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है. CNN ने स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं की है, और पुलिस ने कहा कि वे वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि जांच चल रही है. दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी आम बात है, जहां हत्या की दर- जो पहले से ही दुनिया में सबसे अधिक है- 20 साल के उच्चतम स्तर पर है.

घृणा अपराध की आशंका
शनिवार को अधिकार समूह इंटरनेशनल लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांस एंड इंटरसेक्स एसोसिएशन (ILGA वर्ल्ड) के एक बयान के मुताबिक हेंड्रिक्स 1996 में ‘समलैंगिक के रूप में सामने आने वाले दुनिया के पहले इमाम’ थे. ILGA वर्ल्ड की कार्यकारी निदेशक जूलिया एहर्ट ने बयान में कहा कि ‘मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या की खबर से ILGA वर्ल्ड परिवार गहरे सदमे में है. वह अधिकारियों से इस बात की गहन जांच करने की अपील करता है कि हमें डर है कि यह एक घृणा अपराध हो सकता है.’

‘कुछ बड़ा होने वाला है…’ एस जयशंकर की अगले दो साल पर बड़ी भविष्यवाणी, चीन को भी डायरेक्ट मैसेज

इमाम गे मुस्लिमों की मदद करते थे
हेंड्रिक्स ने केप टाउन में अल-घुरबाह फाउंडेशन की स्थापना की, जहां उन्होंने कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया. अल-घुरबाह फाउंडेशन की वेबसाइट के मुताबिक ये मानवाधिकार संगठन ‘समलैंगिक मुसलमानों’ को इस्लाम को उनके यौन रुचि और लिंग पहचान के साथ सामंजस्य कायम करने में मदद करता है. दक्षिण अफ्रीका की मुस्लिम न्यायिक परिषद (MJC) ने रविवार को एक बयान में इस चौंकाने वाली हत्या की साफ रूप से निंदा की.

homeworld

‘मैं गे हूं, इमाम ने खुल्लमखुल्ला किया ऐलान…’ सरेआम गोली मारकर हुआ कत्ल


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!