M.Ed student committed suicide | भोपाल में एमएड स्टूडेंट के सुसाइड में युवक पर केस: आरोपी बना रहा था शादी का दबाव, इनकार करने पर सोशल मीडिया पर अपलोड किए फोटो – Bhopal News

सोशल मीडिया पर बदनाम करने और शादी का दबाव बनाने से तंग आकर एक छात्रा ने फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि भिंड निवासी मनीष भास्कर नामक युवक पिछले एक साल से छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था। भोपाल में एमएड की पढ़ाई कर रही छ
.
जब युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा, तो छात्रा ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने छात्रा को बदनाम करने के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए और बार-बार फोन कर धमकियां देने लगा।
1500 से अधिक कॉल, सोशल मीडिया पर उत्पीड़न जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पिछले एक साल में छात्रा को 1500 से अधिक बार कॉल किया था। इन लगातार बढ़ते मानसिक दबाव से तंग आकर छात्रा ने 22 दिसंबर को फिनायल पी लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 8 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया।
छात्रा के पिता भोपाल में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि बेटी कई बार इस युवक की हरकतों को लेकर शिकायत कर चुकी थी। परिवार ने आरोपी को समझाने की भी कोशिश की थी, लेकिन उसने अपनी हरकतें नहीं रोकीं। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कोई काम नहीं करता और अब पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने भिंड भेज रही है।
Source link