नई मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी

Last Updated:
ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, विवेक जोशी बने चुनाव आयुक्त.
ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. (Image:PTI)
नई दिल्ली. ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. जबकि विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त बनाया गया है. पिछले साल मार्च में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बने है.वो राजीव कुमार की जगह लेंगे. ज्ञानेश कुमार इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और अगले साल बंगाल, असम और तमिलनाडु में होने वाले चुनावों की देखरेख करेंगे. केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार तीन सदस्यीय पैनल के दो आयुक्तों में से वरिष्ठ हैं, जिसका नेतृत्व राजीव कुमार ने किया था. पैनल के दूसरे आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू हैं.
New Delhi,Delhi
February 17, 2025, 23:30 IST
Source link