“_id”:”67b5870af2118ffbcf041d12″,”slug”:”bhopal-news-student-commits-suicide-by-hanging-himself-in-school-hostel-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhopal News: स्कूल के हॉस्टल में छात्र ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस, अंग्रेजी में लिखा सुसाइड बरामद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
हॉस्टल में छात्र ने लगाया फंदा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परवलिया थानांतर्गत ग्राम तारा सेवनिया स्थित सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फॉर एक्सीलेंस के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार की रात करीब 9 बजे सहपाठियों ने फंदे पर शव लटका देखा तो स्टाफ को सूचना दी। छात्र हॉस्टल में रहकर आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। उसके पास अंग्रेजी भाषा की कर्सिव राईटिंग में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी तस्दीक करवाई जा रही है।
Trending Videos
थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि उत्कर्ष उर्फ वंश कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा (14) ऐशबाग का रहने वाला था। फिलहाल वह सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फॉर एक्सीलेंस में आठवीं में पढ़ता था और स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे साथी छात्र भोजन करने के लिए मैस चले गए थे। साथियों ने उसे खाना खाने के लिए चलने का बोला तो उत्कर्ष ने कहा कि कुछ देर में आता है। सहपाठी भोजन करने के बाद हॉस्टल लौटे तो उत्कर्ष का शव फंदे पर लटका मिला। बच्चों ने तत्काल ही इसकी सूचना होस्टल के स्टाफ को दी, जिसके बाद परवलिया पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची परवलिया पुलिस ने बच्चे के शव का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। इस दौरान बच्चे के परिजन भी स्कूल पहुंच गए थे।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस टीआई नागर ने बताया कि छात्र के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जो अंग्रेजी भाषा का कर्सिव राईटिंग में होने के कारण ठीक से समझ नहीं आया है। सुसाइड नोट को पढ़वाया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बच्चे की आहार नली में कुछ तकलीफ थी, जिसके कारण उसने भोजन करने में दिक्कत होती थी। इसके साथ ही वह तनाव में रहता था। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे कुदकुशी मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाया। पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मांगे हैं।