एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश
ब्रेकिंग: अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश रेलवे पुल के नीचे मिली; बमीठा पुलिस मौके पर
छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश रेलवे पुल के नीचे मिली संभवता व्यक्ति की हत्या कर के लाश को रेलवे पुल के नीचे ले जाकर तिली के ख़ाकड से लाश को जला दिया गया है बमीठा थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला पुरुष की हत्या करके फेका गया या जला कर फेका यह पांचवी वारदात है थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय बमीठा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एसएफएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव की बारीकी से जाँच की शव का पंचनामा भरकर शव को राजनगर स्वस्थ केन्द्र पहचान के लिए रखा गया है घटना गंज बसारी के बीच रेलवे पुल की मृतक व्यक्ति नीले रंग का जीन्स पेन्ट कत्थई रंग का बैल्ट 30 साल करीब उम्र होगी।
अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो