छतरपुर में ‘लैंड जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ के विरोध में हिंदू संगठनों ने बंद कराया बाजार; किया प्रदर्शन: प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, पुलिस की चाक चौबंद रही व्यवस्था
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आज यानी शनिवार को हिंदू संगठनों ने लैंड जिहाद और लव जिहाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के प्रमुख बाजारों में हुआ, जहां दुकानदारों ने भी समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं। प्रदर्शनकारी शहर के विभिन्न हिस्सों में एकत्रित होकर हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे कथित अपराधों, लैंड जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरे है।
शहर में पुलिस ने सभी शहर के चौराहों पर तैनात देखी है। वहीं, हिंदू संगठन डीजे और बाइक से शहर में निकले और सभी लोगों से दोपहर 3 बजे तक दुकानें बंद करने के लिए आग्रह किया। इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा कथित रूप से भूमि पर कब्जा करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते है। इन हिंदू संगठनों का कहना है कि लव जिहाद, यानी हिंदू लड़कियों को शादी के नाम पर बहलाने-फुसलाने और फिर उनका धर्म परिवर्तन करवाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा, ‘लैंड जिहाद’ के तहत हिंदू समुदाय की जमीनों पर कब्जा करने की भी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके खिलाफ इन संगठनों ने विरोध किया।
प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर नारेबाजी की और राज्य सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में सभी दुकानें बंद रहीं, जिससे स्थानीय व्यापारियों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया। दुकानदारों का मानना था कि अगर यह घटनाएं बढ़ती रहीं, तो उनके व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ेगा और समाज में असुरक्षा की भावना पैदा होगी।
ज्ञापन में लव जिहाद और लैंड जिहाद से संबंधित मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस दौरान हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण कर लोगों को लव जिहाद और लैंड जिहाद के प्रति जागरुक किया। दोपहर के वक्त चौक बाजार से कार्यकर्ता और हिंदू समाज के लोग रैली निकालते हुए चौबे तिराहा पहुंचे, जहां कलेक्टर पार्थ जैसवाल को ज्ञापन सौंपकर लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों में सख्ती से कार्रवाई करने की मांग रखी गई। ज्ञापन सौंपने से पहले लोगों ने चौबे तिराहा पर बीच सडक़ में बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया। बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज बुंदेला ने बताया कि आज छतरपुर बंद के आवाहन पर व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि आज के इस प्रदर्शन में हिंदू समाज के लोगों ने बढ़चढक़र भाग लिया और रैली में शामिल होकर अपनी एकता का संदेश दिया। वहीं विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रखर भट्ट ने बताया कि आज पूरे जिले के हिंदुओं ने एकत्रित होकर लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों का विरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी लव जिहाद और लैंड जिहाद करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल संकट मोचन मंदिर के महंत राजीव लोचन दास महाराज ने बताया कि जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से लव जिहाद और लैंड जिहाद करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हजारों लोग इस बात की प्रतीक है कि अब पूरा हिंदु समाज एक हो चुका है।इस ज्ञापन को प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।
इस दौरान पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही, कई थानों की पुलिस पन्ना नाका, बिजावर नाका, चौक बाजार, महल तेराहा, छत्रसाल चौराहा, चौबे तिराहा, पत्रकार चौक पर मौजूद रही, तो वहीं एसपी अगम जैन भी प्रदर्शनकारियों पर पूरे तरह से नजर बनाये रहे.
विधर्मियों को मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा: इंजी. योगेन्द्र भदौरिया
छतरपुर। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक योगेन्द्र भदौरिया ने कहा कि आज का बंद ऐतिहासिक रहा है। इसमें कोई राजनैतिक हस्ताक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा। वीर छत्रसाल की धरा का कोई भी हिन्दू डरे नहीं और अब बेटियों का समर्पण नहीं करेगा। अगर विधर्मियों ने यह किया तो उन्हें मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा। सरकारी जमीनों पर कब्जा, व्यापारियों से वसूली, बेटियों से लव जिहाद अब बर्दाश्त नहीं होगा। प्रशासन को भी अब पहले से कार्यवाही करनी होगी। राजनैतिक संरक्षण देने वाले भी अपनी सोच बदलें। वरना उनका भी विरोध होगा। बेटी के लव जिहाद के बाद वीडियो नहीं बनाये जाएंगे, न ही सोशल मीडिया पर प्रदर्शन होगा वरना उनका भी बहिष्कार होगा। 52 युद्ध जीतने वाले महाराजा छत्रसाल समरस्ता के भाव से ही जीते। न बटेंगे न कटेंगे इस मूल मंत्र को अब सभी समाज को स्वीकार करना होगा।