बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम ने तोड़ा रिश्ता: वीडियो जारी कर किया ऐलान; लिखित सूचना फॅमिली कोर्ट में दी
Arvind Jain
मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बागेश्वर सरकार के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई से रिश्ता तोड़ दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते का त्याग करता हूं। वीडियो में शालिग्राम ने कहा, इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्टिक कोर्ट में दी है। बता दें, शालिग्राम हमेशा विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं।
छतरपुर. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने भाई और बागेश्वर धाम से सभी संबंधों को तोडऩे का ऐलान किया है। शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में यह स्पष्ट किया कि अब वह न तो बागेश्वर धाम से जुड़े रहेंगे और न ही पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से उनका कोई संबंध रहेगा। इस वीडियो में शालिग्राम ने यह भी कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक लिखित सूचना डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में दी है, ताकि उनका यह कदम कानूनी तौर पर भी दर्ज हो सके।
ये कहा वीडियो में
शालिगराम गर्ग का यह कदम उनके और बागेश्वर धाम के बीच चल रहे विवादों का एक नया मोड़ है। शालिगराम ने वीडियो में कहा कि उनके कारण धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी व सनातनी हिन्दुओं की छबि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से न जोड़ा जाए। क्योंकि हमने आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है। इसकी जानकारी हमने डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में भी दे दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है। हमारे किसी भी विषय को धाम या महाराज से न जोड़े, हमारा अब उनसे कोई संबंध नहीं है।