मां सिखाती थीं सिलाई, बेटी ने 600 रुपये में शुरू किया बिजनेस, आज 3 फैक्ट्रियों की मालकिन, हर महीने कमाई 2 लाख

Last Updated:
Success Story: मुंबई की विनया विचारे ने सिलाई मशीन से शुरू कर तीन फैक्ट्रियों तक का सफर तय किया है. ‘सई डिज़ाइन्स’ के जरिए उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार दिया. महीने की कमाई 2 लाख से अधिक है.
सिलाई मशीन से फैशन इंडस्ट्री में सफलता की कहानी
हाइलाइट्स
- विनया विचारे ने 600 रुपये में बिजनेस शुरू किया.
- आज विनया की 3 फैक्ट्रियां हैं और महीने की कमाई 2 लाख है.
- ‘सई डिज़ाइन्स’ से कई महिलाओं को रोजगार मिला.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई की विनया विचारे ने बिजनेस से बड़ी सफलता हासिल की है. एक छोटी से सिलाई मशीन से शुरू हुआ सफर आज तीन फैक्ट्रियों तक पहुंच गया है. हाथ में हुनर, आंखों में सपने और परिवार का समर्थन हो तो कोई भी महिला अपना अस्तित्व बना सकती है, यह मुंबई की विनया विचारे ने साबित कर दिखाया है. विनया ने फैशन डिजाइन की अपनी रुचि और अपनी मां से मिली प्रेरणा से अपने घर से ही ‘सई डिज़ाइन्स’ की शुरुआत की. एक साधारण मशीन से शुरू हुई यह कहानी आज कई महिलाओं के लिए आशा की किरण बन गई है. खुद को संवारते हुए अन्य महिलाओं को रोजगार का अवसर देने वाली विनया ने अपने बिजनेस को एक परिवार की तरह बढ़ाया है.
विनया की मां सिलाई सिखाती थीं…
दहिसर पूर्व के अशोकवन में स्थित सई डिज़ाइन्स में केवल 600 रुपये से नऊवारी साड़ी सिलाई जाती है. इसके अलावा साड़ियों से लेकर ड्रेसेस और मनचाहे स्टाइल के कपड़े भी सिलाई जाते हैं. विनया विचारे ने अपने कौशल से इस बिजनेस को बढ़ाया है. विनया की मां सिलाई सिखाती थीं. उसी समय विनया ने भी अपनी मां से यह कला सीखी और आगे चलकर फैशन डिजाइन का कोर्स पूरा कर घर से ही कपड़े सिलने की शुरुआत की. अपनी अनोखी स्टाइल और पारंपरिक डिजाइनों के कारण विनया के ‘सई डिज़ाइन्स’ को ग्राहकों से बड़ी पसंद मिली. आज वह केवल मुंबई-पुणे में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट्स भेज रही हैं.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
विनया की फैक्ट्री में विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार दिया जाता है. यहां काम करने वाली हर महिला का ‘सई डिज़ाइन्स’ के साथ एक अलग और भावनात्मक रिश्ता है. 51 वर्षीय माधुरी राणे ने अपने शौक को पूरा करने के लिए विनया के पास आने का फैसला किया. उनकी काम की ऊर्जा और उत्साह देखकर विनया ने उन्हें फैक्ट्री में काम करने का मौका दिया. विनया हमेशा कहती हैं कि, “हर महिला को उसकी रुचि को पूरा करने का मौका मिलना चाहिए, उसके हाथों को काम मिलना चाहिए और उससे उसे संतोष और आर्थिक स्थिरता मिलनी चाहिए,” इसके लिए वह प्रयासरत रहती हैं. उनके साथ काम करने वाली 15 महिलाओं को यह महसूस होता है और वे इस सफर का हिस्सा बनकर भावुक हो जाती हैं.
महीने की कमाई 2 लाख
आज विनया एक सफल उद्यमी के रूप में जानी जाती हैं. अपनी मेहनत के बल पर वह महीने में 2 लाख से अधिक की कमाई करती हैं. विनया बताती हैं कि उनके सफलता के पीछे उनके पति और ससुराल वालों का बड़ा योगदान है. जब वह फैक्ट्री के काम में व्यस्त होती हैं, तो उनके परिवार ने उनकी बेटी की देखभाल की. इससे वह अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित कर सकीं.
अब ऑनलाइन भी उपलब्ध
‘सई डिज़ाइन्स’ की मुख्य दुकान दहिसर के अशोकवन में है. इसके अलावा, विनया सोशल मीडिया के माध्यम से भी ऑर्डर स्वीकार करती हैं. इससे देश-विदेश के ग्राहकों के लिए भी उनके डिज़ाइन्स आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.
Mumbai,Maharashtra
March 04, 2025, 15:59 IST
Source link