Head constable who threatened SP and TI suspended | एसपी और टीआई को धमकी देने वाला प्रधान आरक्षक निलंबित: मैसेज में लिखा था- जहां पहुंचा दो स्टार वाला दीपांकर, वहीं पहुंचेगा तीन स्टार वाला धाकड़ – rajgarh (MP) News
[ad_1]
प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को एसपी ने किया निलंबित।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को एसपी आदित्य मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरक्षक ने एसपी और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ को वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार
.
धमकी भरे मैसेज किए थे
10 दिसंबर 2024 को प्रधान आरक्षक मीणा ने एसपी और टीआई को भेजे मैसेज में लिखा थी कि “मेरी बिना गलती के एब्सेंट डाली, मुझे बहुत दुख हो रहा। शायद ऊपर जाएगा अब यह। आपका एक-दो स्टार वाला (एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (वीरेंद्र धाकड़) उसके पास जाएगा। धाकड़ अब गौतम के पास जाएगा, यह फाइनल लिख लिया जाए।”
इस मैसेज में उन्होंने न केवल टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि यह भी संकेत दिया कि उनकी स्थिति एसआई दीपांकर गौतम जैसी होगी। बता दें कि SI दीपांकर गौतम की कुछ दिनों पहले कार से कुचल कर हत्या कर दी गई थी।
एसपी- अनुशासनहीनता को सहन नहीं किया जाएगा
एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि प्रधान आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से व्हाट्सएप पर अनुचित और धमकी भरे मैसेज के माध्यम से अनुशासनहीनता का परिचय दिया। विभागीय नियमों का उल्लंघन करते हुए इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसपी ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की अनुशासनहीनता को सहन नहीं किया जाएगा।
[ad_2]
Source link