A living woman was declared dead in Morena | मुरैना में जिंदा महिला को किया मृत घोषित: जनसुनवाई में की शिकायत, कहा- रोजगार सहायक को रिश्वत नहीं दी इसलिए की गड़बड़ी – Morena News

मुरैना कलेक्टर की जनसुनवाई में एक महिला पहुंची और उसने बताया कि उसके गांव के रोजगार सहायक ने उसकी समग्र आईडी में उसको मृत घोषित कर दिया है। इस वजह से वह अपना अन्य कार्य नहीं कर पा रही है। वह अपने नौकरी के आवेदन तक नहीं भर पा रही है।
.
बता दें कि, महिला भावना पत्नी मुकेश कुशवाहा, निवासी लूली माता के पास जौरा खुर्द मुरैना की रहने वाली है। उसका मायका भूरा डंडा गांव, ग्राम पंचायत महटोली, मुरैना में है। उसकी समग्र आईडी में उसको मृत घोषित कर दिया गया है। मृत घोषित करने के कारण उसके अन्य शासकीय कार्य नहीं हो पा रहे हैं। वह अपना पढ़ाई एवं नौकरी के फॉर्म तक नहीं भर पा रही है।
रोजगार सहायक पर लगाए आरोप
महिला ने अपनी समग्र आईडी के कागजात में उसके मृत होने के रिकॉर्ड के पीछे उसके गांव के रोजगार सहायक विजय राम कुशवाहा ने छेड़छाड़ की है।
भावना कुशवाहा
इस प्रकार गड़बड़ी को दिया अंजाम महिला ने बताया कि उसकी शादी 6 जून 2023 को की गई थी। शादी के बाद उसने पंचायत में आवेदन दिया था कि उसकी समग्र आईडी को उसके पिता की परिवार आईडी से हटाकर मुरैना शहर में ट्रांसफर कर दिया जाए। इस काम के लिए रोजगार सहायक द्वारा उससे रुपयों की मांग की गई थी। उसने जब रुपए देने से मना कर दिया तो उसने उसकी समग्र आईडी में उसे मृत घोषित कर दिया।
Source link