मुर्गी पालन से लाखों में कमाई कर रहा है यह युवक, जानें कैसे की शुरूआत और कितना हो रहा मुनाफा

Last Updated:
Poultry Farming: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम खोखरा के रहने वाले कृष्णा आदित्य पांच साल मुर्गी पालन शुरू किया. वे सोनाली नस्ल की मुर्गियों का पालन कर रहे हैं. इसके चूजे को एक किलो साइज करने मे…और पढ़ें
मुर्गी पालन
हाइलाइट्स
- कृष्णा आदित्य ने 2020 में मुर्गी पालन शुरू किया.
- सोनाली नस्ल की मुर्गियों से लाखों की कमाई हो रही है.
- प्रति मुर्गी 150-170 रु लागत, 240-250 रु में बिक्री.
जांजगीर चांपा. मुर्गी पालन हमेशा से कमाई का बेहतर जरिया रहा है. सही तरीके से मुर्गी पालन करने पर इससे कमाई भी तगड़ी होगी है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम खोखरा के रहने वाले कृष्णा आदित्य ने स्वयं की व्यवसाय करने की सोची और पांच साल पूर्व 2020 में मुर्गी पालन शुरू किया. शुरूआत में मुर्गी पालन से मुनाफा कम हो रहा था और घाटा ज्यादा हो रहा था. मुर्गी पालन की बारिकी से अनभिज्ञ रहने के कारण ही घाटा हो रहा था. इसके बाद कृष्णा ने बायलर छोड़ सोनाली मुर्गी का पालन छोटे स्तर पर 500 नग से शुरू किया और अब 2000 से 2500 नग सोनाली मुर्गी का पालन कर रहे हैं. मुर्गी पालन से कृष्णा अब लाखों में कमाई भी कर रहे हैं.
2020 से कर रहे हैं मुर्गी पालन
जांजगीर चांपा जिले के खोखरा गांव में मुर्गी पालन कर रहे कृष्णा आदित्य ने बताया कि वह 2020 से मुर्गी पालन कर रहे हैं और शुरूवात बायलर मुर्गी पालन किए थे, लेकिन मुनाफा कम और नुकसान ज्यादा होने के कारण वे सोनाली बर्ड्स प्रजाति का मुर्गी पालन करने लगे. सोनाली मुर्गी में देख-रेख कम करनी पड़ती है और जो लागत है वह भी बायलर मुर्गी पालन के अपेक्षा कम होती है. वर्तमान में कृष्णा ने 2000 नग सोनाली मुर्गी का चूजा लाए हैं, जो प्रति नग 30 रूपए नग के हिसाब से खरीदे हैं. इस चूजे को 01 किलो साइज करने में ढाई से तीन महीने का समय लगता है.
250 रूपए किलो तक बिक जाती है मुर्गियां
कृष्णा आदित्य ने बताया कि सोनाली मुर्गे को तैयार करने में प्रति मुर्गी 150 से 170 रूपए तक लागत आती है. इसके बाद वे थोक रेट 240 से 250 रूपए में बेच देते हैं. इस तरह से वे मुर्गी पालन कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन के साथ ही मछली पालन भी कर रहे है. मुर्गी पालन में प्रॉफिट के बारे में बताया कि अगर आप सोनाली मुर्गी पालन करते हैं, तो एक मुर्गी को बड़ा करने में ढाई से तीन महीने लगता है. वहीं चिल्हर मार्केट के 350 रूपए प्रति किलो तक कीमत मिल जाती है.
Champa,Janjgir-Champa,Chhattisgarh
March 04, 2025, 13:15 IST
Source link