9 accused arrested for cheating of 95 lakhs | 95 लाख की ठगी करने वाले 9 अरोपी गिरफ्तार: शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर निवेश के नाम पर की धोखाधड़ी – Bhopal News

भोपाल पुलिस की ऐशबाग थाना टीम ने करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी कर रहे थे।
.
पुलिस ने अफजल खान और विपिन घोष समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने मिलकर भोपाल समेत कई अन्य राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम दिया था। अब तक की जांच में करीब 95 लाख रुपए के फर्जी ट्रांजैक्शन सामने आए हैं।
कैसे हुआ खुलासा? पुलिस को शिकायत मिली थी कि भोपाल के प्रभात चौराहा स्थित एक कंपनी “आयडियोलॉजी (ए.टी.एस)” के जरिए लोगों से निवेश करवाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। जब पुलिस टीम ने जांच की तो पाया कि इस कंपनी के कर्मचारी लोगों को टेली कॉलिंग के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे थे और अधिक लाभ का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ रहे थे।
जांच में सामने आए अहम सुराग जांच के दौरान पता चला कि इस कंपनी के बैंक खाते महाराष्ट्र में दर्ज साइबर अपराधों से भी जुड़े हुए हैं। जब पुलिस ने कंपनी के दस्तावेजों की गहराई से जांच की, तो उसमें कई संदिग्ध लेन-देन पाए गए। पुलिस ने मौके से 87 कंप्यूटर, 29 सिम कार्ड और एक मॉडेम जब्त किया।
यह हैं आरोपी
- अफजल खान (50 वर्ष) – भोपाल
- विपिन घोष (25 वर्ष) – भोपाल
- रामचंद्र यादव – भोपाल
- ब्रज किशोर साहू (29 वर्ष) – विदिशा
- सौरभ कुशवाह (पटेल) (25 वर्ष) – दमोह
- श्रेयांश सेन (23 वर्ष) – भोपाल
- रानू भूमरकर (26 वर्ष) – भोपाल
- अंकुर माछीवार (24 वर्ष) – बैतूल
- मोनिस (25 वर्ष) – बैतूल
पुलिस ने कहा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह के अन्य लिंक की भी जांच की जा रही है। हो सकता है कि और भी कई लोग इस ठगी में शामिल हों। पुलिस आम जनता को सचेत कर रही है कि शेयर बाजार में निवेश करने से पहले किसी भी अनजान कंपनी की पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी के बहकावे में न आएं।
Source link