Son hits his government teacher parents with crowbar | टीचर माता-पिता को बेटे ने मारा सब्बल, मां की मौत: हमले में पिता की हालत गंभीर; बालाघाट में देर राततक मोबाइल देखने से रोका था – Balaghat (Madhya Pradesh) News

प्रतिभा की मौत हो गई है। किशोर का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
बालाघाट के वारासिवनी में सोमवार को देर रात तक मोबाइल देखने से मना करने पर एक युवक ने अपने मां-बाप पर सब्बल से हमला कर दिया। दोनों को गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार रात करीब 10 बजे मां की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है
.
वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि किशोर कटरे और प्रतिभा कटरे सरकारी टीचर हैं। दोनों अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं। उनका इकलौता बेटा सत्यम (20) नीट की तैयारी कर रहा है। सत्यम मई से अगस्त तक कोटा में नीट की कोचिंग कर चुका है। वह मोबाइल एडिक्ट है।
माता-पिता उसे पढ़ाई करने के लिए समझाते थे, लेकिन वह अक्सर मोबाइल में बिजी रहता था। इस पर सोमवार रात को उनमें बहस हुई और सत्यम ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। सत्यम ने खुद डायल 100 को वारदात की सूचना दी थी।
घटना के बारे में पड़ोसियों से जानकारी लेती पुलिस।
हमले से सिर, कान और दिमाग में चोटें आई सत्यम के बड़े पापा अरविंद कटरे ने बताया कि मैं अपने घायल भाई के साथ गोंदिया के जानकी मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में हूं। बेटे सत्यम के हमले से उनके सिर, कान और दिमाग में चोटें आई हैं। बहू प्रतिभा के सिर का ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने बताया-

परिवार में सभी का व्यवहार अच्छा था। सत्यम भी पढ़ाई में होशियार था, लेकिन कोटा से आने के बाद वह शांत रहने लगा था। घटना के दौरान तीनों ही घर में थे। बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है।

घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले।
सरपंच बोले- पढ़ाई को लेकर परेशान था सत्यम इलाके के सरपंच कन्हैया खैरवार बताते हैं कि पुलिस से घटना की जानकारी मिलने के बाद वे यहां पहुंचे थे। परिवार और उनके बेटे का व्यवहार अच्छा था। संभवतः बेटा पढ़ाई के कारण मानसिक रूप से परेशान था।
Source link