मध्यप्रदेश

Dhar included in the top-5 districts of the state | प्रदेश के टॉप-5 जिलों में शामिल धार: पीएम आवास योजना में 60 हजार नए घर बनेंगे; पहले से 1.16 लाख आवास तैयार – Dhar News


धार ब्लॉक में 2 हजार 860 मकान बनाए जाएंगे।

धार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 1 लाख 16 हजार 958 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। इनका लाभ सीधे गरीब हितग्राहियों को मिला है। चालू वित्तीय वर्ष में जिले को 60 हजार नए मकानों का लक्ष्य दिया गया है, जो मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में सबस

.

जिले के बदनावर ब्लॉक को 6 हजार 39 और सरदारपुर को 5 हजार 550 मकानों का लक्ष्य मिला है। धार जनपद सीईओ डॉ. मारिषा शिंदे ने बताया कि जिले के सभी 13 ब्लॉकों को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। धार ब्लॉक में 2 हजार 860 मकान बनाए जाएंगे।

आवास प्लस के दूसरे चरण में 42 हजार मकानों का इजाफा आवास प्लस के दूसरे चरण में पहले जिले को 18 हजार मकानों का लक्ष्य मिला था, जिसे बढ़ाकर 42 हजार अतिरिक्त मकानों का टारगेट दिया गया है। इस प्रकार चालू वर्ष में कुल 60 हजार मकान बनाए जाएंगे। हितग्राहियों के पंजीयन के लिए सर्वे चल रहा है, जिसके आधार पर आवंटन किया जाएगा।

2016 से अब तक 1.16 लाख मकानों का निर्माण 2016 में शुरू हुई योजना के तहत अब तक जिले में 1 लाख 16 हजार 958 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। नए लक्ष्य के बाद ये आंकड़ा 1.75 लाख तक पहुंच सकता है। हालांकि, अब भी 24 हजार 939 मकान अधूरे हैं। इनमें से कुछ का निर्माण शुरू नहीं हुआ है, जबकि कुछ में राशि लेने के बाद भी काम अधूरा है।

जनपदों को मिला लक्ष्य बदनावर 6 हजार 39, बाग 2 हजार 439, डही 1 हजार 995, धार 2 हजार 860, धरमपुरी 3 हजार 376, गंधवानी 3 हजार 509, कुक्षी 1 हजार 972, मनावर 3 हजार 667, नालछा 3 हजार 150, निसरपुर 1 हजार 492, सरदारपुर 5 हजार 550, तिरला 3 हजार 173, उमरबन 3 हजार 610 को ये मिला लक्ष्य।

गरीबों के घर का सपना होगा पूरा ये योजना गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिले और उनका अपने घर का सपना पूरा हो सके।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!