8 masked men beat up the Dhaba operator with sticks | 8 नकाबपोशों ने ढाबा संचालक को लाठी-डंडों से पीटा: जुए के पैसों को लेकर हुआ विवाद, पीड़ित मामले में कर चुका था शिकायत – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में एक ढाबा संचालक पर 8 नकाबपोशों ने जानलेवा हमला किया है। मंगलवार रात 9 बजे ओरछा थाना क्षेत्र के धमौरा गांव के पास बमीठा-झांसी नेशनल हाईवे पर यह घटना हुई।
.
पीड़ित विष्णु कुशवाहा (21) ने बताया कि धमौरा गांव के राजू यादव ने उसके बड़े भाई अजय को जुआ खेलने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे। परिवार ने जमीन बेचकर यह रकम लौटा दी थी। अब राजू 10 लाख रुपये ब्याज की मांग कर रहा था।
विष्णु ने इस मामले में दो बार ओरछा थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने राजू को बुलाकर समझाइश दी थी। पैसे नहीं मिलने पर राजू और उसके 7 साथी नकाब पहनकर ढाबे में घुस गए। उन्होंने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से विष्णु पर हमला किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर।
पीड़ित की मां संपत का कहना है कि आरोपी गांव के लोगों को बहला-फुसलाकर जुआ खिलवाते हैं। उन्होंने दो बार पैसे चुकाने के बाद भी 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। घायल विष्णु को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए हैं। ओरछा थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बदमाश नकाब पहन कर आए थे।
Source link