CM Mohan Yadav’s visit to Bhagoria festival | भगोरिया पर्व में सीएम मोहन यादव का दौरा: पानसेमल में 9 मार्च को आएंगे, हेलीपैड और सभा स्थल की तैयारियां शुरू – Barwani News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 मार्च को लबड़वानी जिले के पानसेमल में भगोरिया पर्व में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए राज्यसभा सांसद और विधायक ने कलेक्टर और एसपी के साथ स्थल का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने जलगोन रोड पर हेलीपैड क
.
नगर के बस स्टैंड को संभावित सभा स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। हालांकि, इस स्थान को लेकर व्यापारियों ने आपत्ति जताई है। व्यापारी संघ के सचिव कमलेश अग्रवाल ने कहा कि मेन रोड पर कार्यक्रम होने से नगर की रौनक प्रभावित होगी। जलगोन रोड से ढोल-मांदल के साथ आदिवासी समाज का जुलूस निकलता है।

व्यापारी संघ अध्यक्ष केसरीमल जैन के अनुसार, होली और भगोरिया पर्व के दौरान बस स्टैंड पर लोगों की भारी आवाजाही होती है। सभा से यातायात बाधित होने पर व्यापार प्रभावित हो सकता है। कलेक्टर गुंचा सनोबर ने आश्वासन दिया कि सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल का चयन किया जाएगा।
Source link