Two accused of stealing motor pump arrested in Chhatarpur | छतरपुर में मोटर पंप चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार: 18 हजार के पंप बरामद, एक आरोपी अवैध हथियार मामलों में पहले से अपराधी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर की पठा चौकी पुलिस ने बुधवार को मोटर पंप चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो मोटर पंप बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत लगभग 18 हजार रुपए है।
.
पठा चौकी प्रभारी रामसिया चौधरी के अनुसार, लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरोहा में एक खेत के कुएं से दो मोटर पंप चोरी हुए थे। इस संबंध में लवकुश नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में आने-जाने वाले संदिग्धों की जानकारी जुटाई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अनीश (पिता रहमत खान) और कल्लू उर्फ कृष्णकांत (पिता संतोष सुल्लेरे) शामिल हैं। दोनों बरोहा के रहने वाले हैं। कृष्णकांत पहले भी अवैध हथियार रखने के दो मामलों में शामिल रह चुका है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की जांच जारी है।