मध्यप्रदेश

Bhopal News: Fire Broke Out In The House Due To Spark From The Stove, All The Belongings Burnt To Ashes – Amar Ujala Hindi News Live


भोपाल के निशातपुरा इलाके में बुधवार की सुबह एक मकान में आग लग गई। बुजुर्ग व्यक्ति चूल्हे पर चाय बना रहे थे, इसी दौरान उससे निकली चिंगारी से पास में खड़ी एक्टिवा ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ही कमरे में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। कमरे में फैली आग का बुझाने की कोशिश करते वक्त बुजुर्ग व्यक्ति भी उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

 




Trending Videos

Bhopal News: Fire broke out in the house due to spark from the stove, all the belongings burnt to ashes

2 of 2

भोपाल में आग से गृहस्थी हुई खाक
– फोटो : अमर उजाला


फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि प्रेमनारायण हाड़ा निशातपुरा इलाके की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। वे एसबीआई के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वे घर में एक कमरे में अकेले रहते हैं जबकि परिवार के बाकी लोग घर के दूसरे हिस्से में रहते हैं। रोजाना की तरह बुधवार की सुबह वे चूल्हे पर चाय बना रहे थे। इस दौरान उनकी एक्टिवा गाड़ी भी पास ही खड़ी थी। चूल्हे से निकली एक चिंगारी से एक्टिवा गाड़ी में आग लग गई। चंद पलों में ही एक्टिवा धू-धू कर जलने लगी। एक्टिवा की आग से कमरे के भीतर रखे सामान में भी आग लगने लगी। 

प्रेमनारायण ने आग बुझाने की कोशिश की तो वे भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। देखते ही देखते ही कमरे में रखे बाकी सामान में भी आग लग गई। घर से धुआं निकलता देखे परिवार के अन्य लोग व पड़ोसी पहुंचे तथा आग बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान कबाड़खाना फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पहुंच गई तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में झुलसे प्रेमनारायण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!