अजब गजब

Meet Scale AI founder alexandr wang who built Rs 6-3k crore AI empire। अलेक्जेंडर वांग 19 साल की उम्र में रखी स्‍केल एआई की नींव, अब 8700 करोड़ के मालिक.

Last Updated:

Success Story- अलेक्जेंडर वांग ने 19 साल की उम्र में Scale AI की नींव रखी और 27 साल की उम्र में 8700 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बने. उनकी कंपनी की वैल्यूएशन 63 हजार करोड़ रुपये है.

वांग गणित और कोडिंग में शुरू से ही एक्‍सपर्ट थे.

हाइलाइट्स

  • अलेक्जेंडर वांग ने 19 साल की उम्र में Scale AI की नींव रखी.
  • 27 साल की उम्र में वांग की संपत्ति 8700 करोड़ रुपये है.
  • Scale AI की वैल्यूएशन 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक है.

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया सितारा चमक रहा है  जिसका नाम है अलेक्‍जेंडर वांग. बचपन में डिज्‍नी वर्ल्‍ड का फ्री टिकट पाने को मैथ्‍स और कोडिंग कॉम्‍प‍िटीशन में हिस्‍सा लेने वाले वांग कभी प्रतियोगिता तो नहीं जीत पाए लेकिन गणित और कोडिंग के ज्ञान ने इनकी जिंदगी जरूर बदल दी. 27 साल की उम्र में ही वे 8700  करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कंपनी Scale AI की वैल्‍यूएशन 63  हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. साल 2022 में फोर्ब्‍स ने उन्‍हें दुनिया का सबसे युवा सेल्‍फ मेड अरबपति चुना था. आज उनकी तुलना टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स मालिक एलन मस्‍क से हो रही है. वांग की कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी सेना के साथ 858 करोड़ का करार किया था.\

अलेक्‍जेंडर वांग का जन्म जनवरी 1997 में लॉस एलामोस, न्यू मैक्सिको में हुआ. उनके माता-पिता लॉस एलामोस नेशनल लैबोरेटरी में वैज्ञानिक थे, जहां परमाणु बम का निर्माण हुआ था. बचपन से ही विज्ञान और गणित में रुचि रखने वाले वांग कई भाषाओं के जानकार हैं. वांग को दुनिया घूमने का भी बहुत शौक है.

ये भी पढ़ें- कौन है एक्ट्रेस रान्या राव, जो शरीर में छिपाकर ले जा रही थी 14 किलो सोना, जब्ती के बाद इस गोल्ड का क्या होगा

कॉलेज छोड़ बनाई कंपनी
वांग गणित और कोडिंग में शुरू से ही एक्‍सपर्ट थे. जब अन्य छात्र कॉलेज की पढ़ाई में व्यस्त थे तब वांग ने 17 साल की उम्र में Addepar नामक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्‍होंने Quora में टेक लीड के रूप में काम करना शुरू किया. इस दौरान उनकी दोस्‍ती लुसी ग्‍युओ नाम के युवा के साथ हुई. दोनों ने मशीन लर्निंग की शिक्षा लेने के लिए नौकरी छोड़ी और अमेरिका के जाने-माने इंस्‍टीट्यूट मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में दाखिला लिया.

पढाई छोड़ी तो माता-पिता हुए नाराज
वांग ने कुछ समय तक पढाई करने के बाद एमआईटी छोड़ दिया और 19 साल की उम्र में दोस्‍त लुसी ग्‍युओ के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर कंपनी स्‍केल एआई (Scale AI) शुरू की. उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वांग पढ़ाई बीच में छोड़ें, लेकिन उन्‍होंने पेरेंट्स को यह कहकर मनाया कि वे सिर्फ गर्मियों की छुट्टी तक के लिए करेंगे और फिर पढाई करेंगे. लेकिन वांग की कंपनी को बड़े स्‍तर पर फंडिंग मिल गई और वो कभी कॉलेज नहीं लौट पाए.

Scale AI का उद्देश्य था बड़े और जटिल डेटा को प्रोसेस करने के लिए AI का इस्तेमाल करना था. वांग की यह सोच इतनी क्रांतिकारी थी कि उनकी कंपनी को जबरदस्त सफलता मिली. आज Scale AI की वैल्यूएशन 7.3 बिलियन डॉलर (करीब 63,772 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. वांग के पास कंपनी की 15% हिस्सेदारी है. Scale AI न सिर्फ बिजनेस सेक्टर बल्कि रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है. कंपनी ने यूक्रेन युद्ध के दौरान नुकसान का विश्लेषण करने में मदद की, जिससे यह साबित हुआ कि AI का उपयोग युद्ध और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण हो सकता है.

दुनियाभर में हुआ नाम
अलेक्ज़ांडर वांग को दुनिया भर में उनके काम के लिए पहचाना गया है. 2018 और 2021 में उनका नाम फोर्ब्‍स 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया. 2021 में वे टाइम 100 नेक्‍स्‍ट और टाइम 100 एआई लिस्‍ट में शामिल हुए. आज वे Forbes की अरबपतियों की सूची में 2,534वें स्थान पर.

homebusiness

पढ़ाई बीच में छोड़ बिजनेस में कूदा, 25 साल की उम्र में बन गया अरबपति


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!