देश/विदेश

मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस को झटका, राजीव गांधी पर सवाल.

Last Updated:

Mani Shankar Aiyar On Rajiv Gandhi: बीजेपी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने X पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अय्यर राजीव को ‘पढ़ाई में कमजोर’ बता रहे हैं.

बीजेपी ने शेयर किया मणिशंकर अय्यर का वीडियो.

हाइलाइट्स

  • मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाए.
  • अय्यर के बयान से कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
  • अमित मालवीय ने अय्यर का वीडियो शेयर कर राजीव गांधी पर टिप्पणी की.

नई दिल्ली: कांग्रेस को एक बार फिर मणिशंकर अय्यर वाला डंक चुभा है. वरिष्ठ नेता का एक इंटरव्यू उन्हें विवादों में ले आया. इस बार उनका बयान किसी विरोधी नेता पर नहीं, अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर है. कांग्रेस जिन राजीव को देश में ‘सूचना क्रांति का जनक’ बताती है, अय्यर के मुताबिक, वे उतने क्वालिफाइड नहीं थे. अय्यर ने उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होता है कि ऐसे व्यक्ति को भारत का प्रधानमंत्री कैसे बना दिया गया.

‘राजीव गांधी दो बार फेल हुए’

BJP नेता अमित मालवीय ने बुधवार को अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. इसमें मणिशंकर अय्यर यह कहते हुए नजर आए कि राजीव गांधी पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. अय्यर ने कहा, “राजीव गांधी कैंब्रिज में फेल हुए, जहां पास होना बहुत आसान माना जाता है. इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज लंदन में दाखिला लिया, लेकिन वहां भी फेल हो गए.”

अमित मालवीय ने इस वीडियो के साथ लिखा, “राजीव गांधी अकादमिक रूप से संघर्ष कर रहे थे. कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज दोनों जगह असफल रहे. फिर भी उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया. परदा हटने दो.”




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!