Raisen collector reprimanded the banks | रायसेन कलेक्टर ने बैंकों को लगाई फटकार: आदिवासी विकास और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को नोटिस के निर्देश – Raisen News

रायसेन में कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने बुधवार शाम को जिला परामर्शदात्री समिति और जिला निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभागों की स्वरोजगार योजनाओं और केसीसी कार्ड की समीक्षा की गई।
.
स्वरोजगार योजनाओं और केसीसी कार्ड की समीक्षा
कलेक्टर ने आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की क्षेत्र अधिकारी शशिलता प्रभाकर को बैंकों में देरी से प्रकरण प्रस्तुत करने पर फटकार लगाई। मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक एसडी नागले को भी बैंक शाखाओं से समन्वय न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को लगाई फटकार
सेन्ट्रल बैंक और केनरा बैंक की प्रगति पर नाराजगी जताई गई। वार्षिक साख योजना 2024-25 में केवल 57 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर कलेक्टर ने दोनों बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों से फोन पर बात कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
वार्षिक साख योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी
कलेक्टर विश्वकर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ नागरिकों को समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने पशुपालन क्रेडिट कार्ड, आचार्य विद्यासागर योजना और राष्ट्रीय पशुधन मिशन की भी समीक्षा की। बैंक नोडल अधिकारियों को आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए।
Source link