ओसवाल पंप्स आईपीओ: ब्रोकरेज बुलिश, ग्रे मार्केट से मिल रही गुड न्यूज, फिर भी इन्वेस्टर्स को नहीं भाया यह IPO

Last Updated:
ओसवाल पंप्स लिमिटेड का आईपीओ आज खुला. पहले दिन 41% सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने ₹1,387.34 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. ग्रे मार्केट में शेयर 12% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
ओसवाल पंप्स आईपीओ 17 जून तक खुला हुआ है.
हाइलाइट्स
- ओसवाल पंप्स आईपीओ पहले दिन 41% सब्सक्राइब हुआ.
- ग्रे मार्केट में ओसवाल पंप्स शेयर 12% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
- विश्लेषकों ने ओसवाल पंप्स आईपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है.
नई दिल्ली. पंप निर्माता कंपनी ओसवाल पंप्स लिमिटेड का आईपीओ आज खुला. निवेशक इस इश्यू के शेयरों के लिए 17 जून तक बोली लगा सकते हैं. पहले दिन इस आईपीओ को निवेशकों से अपेक्षा के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली. पहले दिन यह आईपीओ सिर्फ 41 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 44 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.08 फीसदी तो नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा सिर्फ 0.78 फीसदी भरा है. खास बात यह है कि ग्रे मार्केट में ओसवाल पंप्स शेयर 12 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेज का भी इस आईपीओ के प्रति रुख सकारात्क है.
ओसवाल पंप्स आईपीओ GMP
क्या आपको लगाना चाहिए इस आईपीओ में पैसा
विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी का एकीकृत व्यापार मॉडल, अनुभवी प्रवर्तक, मजबूत वितरक नेटवर्क और बढ़ती सोलर पंप की मांग इसे एक लॉन्ग टर्म निवेश का अवसर बनाती है. ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसमें लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
बजाज ब्रोकिंग ने दी पैसा लगाने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार यह सोलर पंप सेगमेंट में लीडिंग कंपनियों में शामिल है. कंपनी ने अपने रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट दोनों में ग्रोथ दर्ज की है. FY24 से मुनाफे में आई तेजी का मुख्य कारण इसका सोलर पंप सेगमेंट की ओर बढ़ना है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Source link