Katni News: Four Arrested For Robbing At Knife Point On Highway – Katni News

माधवनगर के झिंझरी चौकी अंतर्गत 8 और 9 जून की दरम्यानी रात मानसरोवर निवासी तरनजीत सिंह अपने दोस्त प्रियांशु जैन और आदित्य मुखर्जी के साथ कार से हाइवे के ढाबे में खाना खाकर लौट रहे थे। तभी बाथरूम करने हाइवे किनारे कार रोके तभी 4 अज्ञात बदमाश आकर चाकू, बका अड़ाकर मारपीट करते हुए सोने – चांदी की चेन, पर्स, जरूरी दस्तावेज़ लेकर मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत मिलती ही माधवनगर थाने में 9 जून को अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 531/25 BNS की धारा 309(6) के तहत FIR दर्ज करते हुए पूरे मामले जांच शुरू कराई थी।
ये भी पढ़ें- मेट्रो का करोंद चौराहा से पुल बोगदा तक ट्रैक 2028 तक होगा पूरा, सीएम ने की समीक्षा
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि लूट की वारदात समाने आते ही माधवनगर और झिंझरी पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के सख़्त आदेश दिए हैं। इसी दौरान फरियादी के बताए गए हुलिए के अनुसार कुछ लोगों को पिपरौध से लगे जंगल से हिरासत में लिया गया। वहीं जब पूछताछ हुई तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रोशन उर्फ गुल्ली बर्मन, सोनू उर्फ रेबल बर्मन, प्रीतम उर्फ छोटू बर्मन और महेश बर्मन के कब्जे से घटना में लुटे पैसे, चांदी की जैन, दस्तावेज सहित बटनदार चाकू और बका जब्त करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने नेशनल हाईवे क्रमांक 30 की सुरक्षित यात्रा के लिए नई पहल की है जिसके लिए कटनी पुलिस द्वारा कुठला, माधवनगर(झिंझरी) सहित स्लिमानाबाद अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे ने 3 वाहनों से नाइट पेट्रोलिंग कराई जाएगी। ताकि हाइवे से गुजरने वाले यात्रियों के साथ कोई दुर्घटना न हो सके और किसी अप्रिय घटना होने कर उन्हें तत्काल पुलिस मदद मिल सके।
Source link