मध्यप्रदेश
9 arrested while gambling, Rs 81,000 seized | जुआ खेलते समय 9 पकड़ाए, 81 हजार जब्त: सीतामाऊ में ईट भट्टे के पास संचालित हो रहा था, पब्लिक गेंबलिंग एक्ट में मामला दर्ज – Mandsaur News

मंदसौर जिले की सीतामऊ पुलिस ने सीतामऊ-सुवासरा रोड स्थित ईंट भट्टे के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 81,000 रुपए और 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में निर्मल उर्फ लाला भम्भोरीया, निर्मल खाती, विमल
.
सभी आरोपी सीतामऊ के तितरोद गेट इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 1976 के तहत मामला दर्ज किया है।
Source link