12 goats including a villager died due to lightning, Maihar News, Satna News | आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण समेत 12 बकरियों की मौत: मैहर में 4 लोग झुलसे; अस्पताल में भर्ती, शाम को बदला मौसम – Maihar News

मैहर में शनिवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए।
.
ग्राम मड़ई में रहने वाले 35 साल के सूरज रावत बकरी चरा रहे थे। बारिश शुरू होने पर वह एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और वे इसकी चपेट में आ गए।
बिजली गिरने से 4 लोग घायल
ग्राम नईदिल्ली में बकरी चराने के दौरान बिजली गिरने से 13 साल का अतुल कोल और 23 साल महाजन कोल घायल हो गए।
घायल कल्पना सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इसी तरह ग्राम सोनवारी में खेत में काम करने के दौरान 32 साल की कल्पना सिंह और 8 साल का किशन सिंह भी बिजली गिरने से घायल हो गए। सोनवारी में बिजली गिरने से 12 से अधिक बकरियों की मौत हो गई।

सोनवारी में बिजली गिरने से 12 से अधिक बकरियों की मौत हो गई।
सभी घायलों को तुरंत मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया। चारों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टर राज कुमार पांडे ने बताया कि शाम 7.30 के आसपास मृतक के बार में सूचना मैहर थाने को दी गई है

महाजन कोल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Source link