देश/विदेश

India Advisory । Iran Israel Tension । Israel Iran War Update । ‘इजरायल, ईरान और फिलिस्तीन में रहते हैं तो…’ भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Last Updated:

Israel Iran War Latest News: भारत ने इजरायल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. इजरायल-ईरान तनाव के बीच सुरक्षा परामर्श जारी किए गए हैं.

इजरायल ने ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया है. (रॉयटर्स)

हाइलाइट्स

  • भारत ने इजरायल, ईरान और फिलिस्तीन में नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी.
  • भारतीय नागरिकों से स्थानीय निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया.
  • भारत ने इजरायल-ईरान तनाव के बीच सुरक्षा परामर्श जारी किए.

नई दिल्ली.  पश्चिम एशिया में उत्पन्न स्थिति के बीच भारत ने शनिवार को इजरायल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय स्तर पर दिए गए निर्देशानुसार सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह किया. ईरान के विभिन्न स्थानों पर इजरायल द्वारा शुक्रवार को किए गए सैन्य हमलों और तेहरान द्वारा जवाबी हमले शुरू किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है.

इजरायल में भारतीय दूतावास ने बदलते हालात के बीच ‘एक्स’ पर लिखा, “परामर्श (14 जून 2025 तक): क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली प्राधिकारियों एवं ‘होम फ्रंट कमांड’ के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है.”

दूतावास ने उनसे “सावधानी बरतने, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षा आश्रय स्थलों के करीब रहने” का आग्रह किया. उसने कहा, “हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सहित उभरती स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. किसी भी आपात स्थिति में कृपया दूतावास से संपर्क करें.”

ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक परामर्श जारी कर वहां रह रहे भारतीयों से सतर्क रहने का आग्रह किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ईरान में भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के व्यक्ति, जिन्हें मदद की आवश्यकता है, वे ईरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.”

इसके अलावा, रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय (आरओआई) ने भी शनिवार को एक परामर्श जारी किया. उसने एक्स पर लिखा, “क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलिस्तीन में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और उन सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करें जिनकी स्थानीय रूप से सलाह दी जाएगी. कृपया सावधानी बरतें और अनावश्यक आवाजाही से बचें.”

भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वह ईरान और इजरायल के बीच हाल के घटनाक्रम से “अत्यंत चिंतित” है और उभरती स्थिति पर “बारीकी से नजर रख रहा है”. नई दिल्ली ने दोनों देशों से किसी भी तरह के आक्रामक कदम से बचने का आग्रह किया था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

इजरायल, ईरान, फिलिस्तीन में रहते हैं तो…अपने नागरिकों के लिए भारत की एडवाइजरी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!