मऊगंज जिले मे शनिवार की सुबह मऊगंज के नेशनल हाईवे 135 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 66 वर्षीय बुजुर्ग सत्यपाल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिश्रा बाइक से मऊगंज की ओर जा रहे थे। तभी सेलार नदी के पास रीवा से हनुमना की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
Trending Videos
टक्कर इतनी भीषण थी कि मिश्रा दूर सड़क पर जा गिरे और उनका एक हाथ ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल बुजुर्ग को तत्काल मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लिए रेफर कर दिया।
इस हादसे के बाद ट्रक चालक बिना रुके वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। घटना की पुष्टि करते हुए प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।