Five people including three doctors tested positive for corona | तीन डॉक्टर सहित पांच को निकला कोरोना: ग्वालियर में हुए कुल 41 कोविड केस: जयपुर से लौटी बुजुर्ग निकली संक्रमित – Gwalior News

ग्वालियर में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। आम लोग कोविड को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि दिन पर दिन कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 12 दिन में 41 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। शनिवार को बॉयोलॉजी लैब से 30 सैंपल की जांच
.
मंगलवार को आए संक्रमित में से एक 61 वर्षीय महिला दो दिन पहले ही जयपुर से वापस लौटी है। सर्दी, खांसी और बुखार आने पर उसने डॉक्टर को चेक कराया। कोरोना के लक्षण होने पर डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट की सलाह दी थी, जिस पर उसे कोविड की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अस्पताल में इलाज करते समय तीन जूनियर डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
ग्वालियर में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि पिछले 12 दिन में कोविड के 41 केस सामने आ चुके हैं। हर दिन से चार से पांच नए केस मिल रहे हैं। शनिवार को जेएएच के वायरोलॉजी लैब में 30 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट शनिवार रात को आ गई है। रिपोर्ट में पांच लोगों को कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिन पांच लोगों को संक्रमण निकला है, उनमें एक 61 वर्षीय वृद्ध महिला है, जो दो दिन पहले जयपुर राजस्थान से लौटी है, जबकि चार मरीजों की उम्र 22 से 28 वर्ष के बीच है और किसी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इन पांच संक्रमित में से तीन तो जूनियर डॉक्टर हैं, जो मरीजों का इलाज करते-करते कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
बद्रीनाथ से लौटकर पूरा परिवार हुआ था संक्रमित मुरार एमएच चौराहा निवासी 41 वर्षीय युवक 29 मई को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए गया था। वहां से 6 जून को वापस घर लौटा। युवक को सर्दी-जुकाम व बुखार आ रहा था। पहले तो उसने प्राइवेट क्लिनिक में डॉक्टर को दिखाया और दवा ली, लेकिन आराम नहीं मिला तो वह जिला अस्पताल मुरार पहुंचा।
जहां डॉक्टरों ने मरीज में कोरोना के लक्षणों को देखते हुए जांच कराई। जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया था। इसके बाद इस व्यक्ति की पत्नी और दो बेटियां जिनकी उम्र 13 व 14 साल है उनकी भी जांच कराई गई थी वह भी कोविड पॉजिटिव मिली थीं।
महिलाएं ज्यादा हो रही हैं संक्रमित ग्वालियर में अभी तक देखने में आया है कि अभी तक जितने केस सामने आए हैं उनमें से 60 फीसदी महिलाएं हैं। महिलाएं ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रही हैं। जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग इस बात को भी अपनी जांच में ले रहा है।
बाहर से आने वाले फैला रहे कोविड ग्वालियर में आए कुल केस में से 50 फीसदी बाहर से आने वाले हैं। मतलब वह संक्रमित होने से पहले वह किसी हिल स्टेशन या टूरिस्ट प्लेस पर होकर आए हैं। उनके लौटने के बाद वह तो कोरोना संक्रमित निकले हैं ही साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमित कर दिया है।
इस मामले में सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि कोविड पॉजिटिव आने वाले सभी स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा है। जो कोरोना संक्रमित मिले हैं और उनके परिवार में किसी को कोविड के लक्षण हैं तो उनका टेस्ट कराया जा रहा है।
Source link