मध्यप्रदेश

Earthquake tremors in Alirajpur | आलीराजपुर में भूकंप के झटके: तीव्रता 3.5 रही, धार और बड़वानी जिले भी प्रभावित हुए – Madhya Pradesh News

आलीराजपुर में रविवार शाम 5 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.5 रही। जिसका केंद्र 10 किमी की गहराई थी।

.

भूकंप से प्रभावित तहसीलों में सोंडवा, आलीराजपुर, डही और पाटी शामिल है। वहीं जिलों में आलीराजपुर, धार और बड़वानी शामिल है।

हालांकि, कलेक्टर समेत अन्य जिम्मेदारों ने भूकंप जैसी बात से इनकार किया है। लेकिन मौसम विभाग भोपाल ने इसकी पुष्टि की है।

आलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि फिलहाल जिले में भूकंप जैसी कोई सूचना नहीं है।

वहीं, बड़वानी जिला प्रशासन ने भी भूकंप आने से इनकार किया है।

भूकंप क्यों आता है?

हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!