PBKS vs RCB: ‘कैप्टन’ कोहली की वापसी, पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव | IPL 2023 PBKS vs RCB Today Match in Hindi: Sam Curran wins toss and bowl first, Virat Kohli is back as captain, here are both playing 11

PBKS vs RCB: आज पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी के मैच में विराट कोहली की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है। फाफ डु प्लेसिस और शिखर धवन दोनों ही फिट नहीं हैं। जानिए कैसी हैं दोनों टीमें-
Cricket
oi-Antriksh Singh

PBKS
vs
RCB
Today
Match
in
Hindi:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
के
27वें
मुकाबले
में
आज
पंजाब
किंग्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
का
मैच
मोहाली
में
हो
रहा
है।
यह
आईपीएल
के
मौजूदा
सीजन
का
पहला
वीक
डे
डबल
हैडर
मैच
है
जहां
पीबीकेएस
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला
किया
है।
पंजाब
किंग्स
की
टीम
पांच
में
से
तीन
जीत
के
साथ
अच्छी
स्थिति
में
दिखाई
दे
रही
है
तो
रॉयल
चैलेंजर्स
ने
इतने
मुकाबलों
में
केवल
दो
ही
जीत
हासिल
की
है।
हेड
टू
हेड
रिकॉर्ड
में
पिछले
5
मैचों
में
भी
पंजाब
किंग्स
ने
आरसीबी
को
4
बार
हराया
है।
बेंगलुरु
को
पिछले
मैच
में
हार
मिली
थी
लेकिन
पंजाब
जीत
के
साथ
आ
रहे
हैं।
पंजाब
किंग्स
टीम
के
लिए
शिखर
धवन
बहुत
अच्छी
फॉर्म
में
रहे
हैं
लेकिन
प्रभ्सिमरन
सिंह
ने
अच्छे
60
रन
बनाने
के
बाद
अपना
बल्ला
खामोश
कर
लिया
है।
दोनों
ही
कप्तान
फिट
नहीं-
आज
के
मुकाबले
में
दोनों
टीमों
के
कप्तान
फिट
नहीं
हैं।
विराट
कोहली
आरसीबी
और
सैम
करन
पंजाब
किंग्स
की
टीम
की
कमान
संभाल
रह
हैं।
हालांकि
फाफ
बैटिंग
के
लिए
मौजूद
रहेंगे
लेकिन
बाद
में
विजयकुमार
इंपैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
उनकी
जगह
ले
लेंगे।
DC
vs
KKR:
तीन
स्पिनर
और
एक
फास्ट
बॉलर,
आज
के
मैच
में
ये
गेंदबाज
दिखाएंगे
दिल्ली
में
अपने
जलवे
लिविंगस्टोन
की
वापसी-
वहीं
पंजाब
की
टीम
में
लियाम
लिविंग्स्टोन
की
वापसी
हुई
है
लेकिन
कैगिसो
रबाडा
की
जगह
पर
नेथन
एलिस
को
जगह
दी
गई
है।
वहीं
शाहरुख
खान
की
निचले
क्रम
पर
वापसी
पंजाब
के
लिए
बहुत
बड़ा
प्लस
पॉइंट
है।
पिछली
बार
इन्हीं
की
फिनिशिंग
के
दम
पर
पंजाब
आसानी
से
मैच
जीत
पाई
थी।
वही
आईपीएल
के
सबसे
महंगे
खिलाड़ी
सैम
करन
ने
अभी
तक
एक
शानदार
ऑलराउंड
पैकेज
के
तौर
पर
काम
किया
है।
आरसीबी
की
टीम
विराट
कोहली,
फाफ
डू
प्लेसिस
और
ग्लेन
मैक्सवेल
के
इर्द-गिर्द
घूमती
है।
गेंदबाजी
में
मोहम्मद
सिराज
अच्छा
कर
रहे
हैं
लेकिन
आज
वानिंदु
हसरंगा
पर
नजरें
रहेगी
जिनके
मुताबिक
पिच
बताई
जा
रही
है।
दिनेश
कार्तिक
ने
पिछले
मैच
में
14
गेंदों
पर
28
रन
बनाए
थे
जिससे
उनका
भी
कॉन्फिडेंस
वापस
आना
चाहिए।
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
(प्लेइंग
इलेवन):
विराट
कोहली
(कप्तान),
फाफ
डु
प्लेसिस,
महिपाल
लोमरोर,
ग्लेन
मैक्सवेल,
शाहबाज़
अहमद,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
वानिंदु
हसरंगा,
सुयश
प्रभुदेसाई,
हर्षल
पटेल,
वेन
पार्नेल,
मोहम्मद
सिराज
इम्पैक्ट
सब्स्टीट्यूट
–
वैशाख
विजयकुमार,
डेविड
विली,
कर्म
शर्मा,
आकाश
दीप,
अनुज
रावत
पंजाब
किंग्स
(प्लेइंग
इलेवन):
अथर्व
तायदे,
मैथ्यू
शॉर्ट,
हरप्रीत
सिंह
भाटिया,
लियाम
लिविंगस्टोन,
सैम
करन
(कप्तान),
जितेश
शर्मा
(कीपर),
शाहरुख
खान,
हरप्रीत
बराड़,
नाथन
एलिस,
राहुल
चाहर,
अर्शदीप
सिंह
इम्पैक्ट
सब्स्टीट्यूट
–
प्रभसिमरन
सिंह,
मोहित
राठी,
शिवम
सिंह,
ऋषि
धवन,
सिकंदर
रजा
English summary
IPL 2023 PBKS vs RCB Today Match in Hindi: Sam Curran wins toss and bowl first, Virat Kohli is back as captain, here are both playing 11
Source link