पोआमा के पास हुआ दर्दनाक हादसा, शराब के नशे में थी महिला, पुलिस कर रही मामले की जांच | Tragic accident happened near Poama, the woman was drunk, police is probing the matter

छिंदवाडा32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा के देहात थाना अंतर्गत आने वाले काशी नगर में एक महिला शराब के नशे में रेलवे पटरी पर लेट गई जिसे ट्रेन ने रौंद दिया। दरअसल मृतिका की शिनाख्त अमरवती धुर्वे, 56 के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में डूबे रहने वाली अमरवती ट्रेन से कटकर जान देने की बात करते रहती थी, आखिर में उसके साथ वही हुआ जो वो अक्सर बोलती थी। बीती रात पेंचवेली पैंसेजर ट्रेन की चपेट में आने से इस महिला की मौत हो गई।
जानकारी में देहात टीआई जीएस उईके ने बताया कि काशी नगर निवासी 56 वर्षीय अमरवती बाई पति माखनलाल धुर्वे अक्सर यहां-वहां घूमती रहती थी और मांगकर अपना गुजरा करती थी। शराब की आदि अमरवती की बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, मंगलवार की सुबह उसका शव पटरी किनारे पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मृतिका के पांच बेटे और एक बेटी है, लेकिन इसके बाद भी वो अनाथों की तरह अपना गुजर-बसर करती थी और ट्रेन से कटकर जाने देने की बात करती थी, आखिर में सोमवार-मंगलवार की रात उसकी मौत उसी तरह ट्रेन की चपेट में आने से हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
देहात थाना प्रभारी ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे है। वहीं परिजनों के भी बयान लिए जा रहे है। बता दे कि अक्सर महिला नशें में ही रहती थी, वहीं हादसे के बाद उसके शव को पीएम करा लिया गया है। आखिरकार उसने ऐसा कदम क्यों उठाई इसकी जांच पुलिस कर रही है।
Source link