BCCI ने किया बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल इस दिन किया जाएगा घोषित | World cup 2023 venues to be announced during WTC Final says BCCI

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वर्ल्ड कप के वेन्यू और शेड्यूल के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को लेकर भी अहम बयान दिया।
Cricket
oi-Naveen Sharma

World
Cup
Schedule
during
WTC
Final:
इस
साल
भारत
में
वनडे
वर्ल्ड
कप
होना
है
और
जल्दी
ही
इसका
शेड्यूल
घोषित
होना
है।
बीसीसीआई
की
स्पेशल
जनरल
मीटिंग
27
मई
को
अहमदाबाद
में
हुई।
इसमें
यह
फैसला
लिया
गया
कि
इस
दिन
वर्ल्ड
कप
का
कार्यक्रम
घोषित
कर
दिया
जाएगा।
वह
दिन
अब
ज्यादा
दूर
भी
नहीं
है।
बोर्ड
ने
स्टेडियमों
में
होने
वाली
असुविधाओं
को
लेकर
होने
वाली
आलोचना
के
बारे
में
चर्चा
की।
लोगों
ने
सोशल
मीडिया
पर
बोर्ड
को
शिकायतें
भी
की
थी।
बोर्ड
स्टेडियमों
को
अपग्रेड
करने
की
योजना
पर
काम
कर
रहा
है।
क्रिकबज
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
बीसीसीआई
ने
कहा
है
कि
लन्दन
में
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
के
दौरान
मैच
स्थलों
का
ऐलान
किया
जाएगा।
सेक्रेटरी
जय
शाह
का
कहना
है
कि
इसके
बाद
शेड्यूल
की
घोषणा
एक
कार्यक्रम
में
की
जाएगी।
CSK
vs
GT:
बारिश
के
कारण
फाइनल
धुला
तो
क्या?
जानें
चेन्नई
और
गुजरात
में
से
कौन
बनेगा
चैम्पियन
वेन्यू
में
हर
तरह
की
सुविधा
के
लिए
एक-एक
पदाधिकारी
को
चार्ज
दिया
जाएगा।
उस
स्टेडियम
का
पूरा
काम
उसी
की
देखरेख
में
होगा।
स्टेडियम
की
जिम्मेदारी
उसी
पदाधिकारी
की
रहेगी।
शाह
ने
कहा
कि
हम
वर्ल्ड
को
मैचों
के
वेन्यू
के
लिए
मेट्रो
शहरों
के
बारे
में
सोच
रहे
हैं।
इसके
अलाव
एशिया
कप
को
लेकर
भी
निर्णय
लिया
जाना
है।
एशिया
कप
के
लिए
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
की
एक
मीटिंग
होगी।
इसके
बाद
कोई
फैसला
होगा।
होस्ट
देश
पाकिस्तान
ने
हाइब्रिड
मॉडल
का
सुझाव
दिया
है
लेकिन
इस
पर
फ़िलहाल
कोई
फैसला
नहीं
हुआ
है।
बीसीसीआई
की
तरफ
से
कोई
बयान
नहीं
आया।
हालांकि
सूत्रों
के
अनुसार
बीसीसीआई
ने
फ़िलहाल
इस
मॉडल
को
स्वीकार
नहीं
किया
है।
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
सीरीज
को
लेकर
भी
जय
शाह
ने
स्थिति
साफ़
की
है।
उन्होंने
कहा
कि
सीरीज
वर्ल्ड
कप
से
पहले
आयोजित
की
जाएगी।
इसकी
डेट्स
को
लेकर
फ़िलहाल
कोई
फैसला
नहीं
लिया
गया
है।
आने
वाले
समय
में
इसे
लेकर
कोई
फैसला
हो
सकता
है।
Recommended
Video

Asia
Cup
2023:
IPL
2023
के
फाइनल
से
तय
होगा
एशिया
कप
का
वेन्यू?
जानें
क्या
है
मामला?
वनइंडिया
हिंदी
English summary
World cup 2023 venues to be announced during WTC Final says BCCI
Source link