स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: पिता के बाद पुत्र को किया आउट, रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड | IND vs WI: Ashwin made unique record in Test cricket, first indian to dismiss father-son duo in test

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News

IND
vs
WI,
1st
Test:
डोमिनिका
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
मैच
के
शुरुआती
सेशन
में
ही
भारतीय
टीम
ने
नकेल
कस
दी।
लंच
तक
वेस्टइंडीज
ने
4
विकेट
खोकर
68
रनों
का
स्कोर
बनाया।
एलिक
अथानजे
13
के
निजी
स्कोर
पर
खेल
रहे
हैं।
अश्विन
ने
एक
अनोखा
रिकॉर्ड
बना
दिया।

इससे
पहले
टॉस
जीतकर
वेस्टइंडीज
के
कप्तान
ब्रैथवेट
ने
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
तेगनारायण
चन्द्रपॉल
और
कप्तान
कार्लोस
ब्रैथवेट
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आए।
थोड़ी
देर
तक
दोनों
ने
नई
गेंद
का
सामना
किया
लेकिन
भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
अश्विन
को
आक्रमण
पर
लगा
दिया।

wi vs ind 2023

अश्विन
ने
भारत
को
पहली
सफलता
दिलाई।
उन्होंने
चन्द्रपॉल
को
क्लीन
बोल्ड
करते
हुए
12
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
कर
दिया
और
एक
अनोखा
रिकॉर्ड
बना
दिया।
पिता-पुत्र
को
टेस्ट
में
आउट
करने
वाले
वह
पहले
भारतीय
गेंदबाज
बन
गए।

साल
2011
में
अश्विन
ने
शिवनारायण
चन्द्रपॉल
को
आउट
किया
था।
अब
12
साल
बाद
उनके
बेटे
तेगनारायण
को
उन्होंने
आउट
कर
एक
अनोखा
आंकड़ा
हासिल
कर
लिया।
दूसरे
विकेट
के
रूप
में
ब्रैथवेट
को
उन्होंने
चलता
किया।
विंडीज
कप्तान
ने
20
रन
बनाए
और
उनको
रोहित
शर्मा
ने
कैच
किया।

दो
विकेट
खोने
के
बाद
विंडीज
टीम
परेशानी
में
थी
और
शार्दुल
ठाकुर
ने
एक
और
झटका
देते
हुए
मेजबान
टीम
को
परेशानी
में
डाल
दिया।
रेमन
रिफर
को
शार्दुल
की
गेंद
पर
ईशान
किशन
ने
विकेट
के
पीछे
कैच
किया।
यह
किशन
का
पहला
टेस्ट
कैच
था।
रिफर
ने
2
रन
बनाये।

English summary

IND vs WI: Ashwin made unique record in Test cricket, first indian to dismiss father-son duo in test




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!