IND vs WI: पिता के बाद पुत्र को किया आउट, रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड | IND vs WI: Ashwin made unique record in Test cricket, first indian to dismiss father-son duo in test

Cricket
oi-Naveen Sharma
IND
vs
WI,
1st
Test:
डोमिनिका
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
मैच
के
शुरुआती
सेशन
में
ही
भारतीय
टीम
ने
नकेल
कस
दी।
लंच
तक
वेस्टइंडीज
ने
4
विकेट
खोकर
68
रनों
का
स्कोर
बनाया।
एलिक
अथानजे
13
के
निजी
स्कोर
पर
खेल
रहे
हैं।
अश्विन
ने
एक
अनोखा
रिकॉर्ड
बना
दिया।
इससे
पहले
टॉस
जीतकर
वेस्टइंडीज
के
कप्तान
ब्रैथवेट
ने
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
तेगनारायण
चन्द्रपॉल
और
कप्तान
कार्लोस
ब्रैथवेट
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आए।
थोड़ी
देर
तक
दोनों
ने
नई
गेंद
का
सामना
किया
लेकिन
भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
अश्विन
को
आक्रमण
पर
लगा
दिया।

अश्विन
ने
भारत
को
पहली
सफलता
दिलाई।
उन्होंने
चन्द्रपॉल
को
क्लीन
बोल्ड
करते
हुए
12
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
कर
दिया
और
एक
अनोखा
रिकॉर्ड
बना
दिया।
पिता-पुत्र
को
टेस्ट
में
आउट
करने
वाले
वह
पहले
भारतीय
गेंदबाज
बन
गए।
साल
2011
में
अश्विन
ने
शिवनारायण
चन्द्रपॉल
को
आउट
किया
था।
अब
12
साल
बाद
उनके
बेटे
तेगनारायण
को
उन्होंने
आउट
कर
एक
अनोखा
आंकड़ा
हासिल
कर
लिया।
दूसरे
विकेट
के
रूप
में
ब्रैथवेट
को
उन्होंने
चलता
किया।
विंडीज
कप्तान
ने
20
रन
बनाए
और
उनको
रोहित
शर्मा
ने
कैच
किया।
Historic
moment
in
Indian
Test
cricket.Ashwin
becomes
the
first
Indian
to
take
father
–
son
wicket
in
Tests.
pic.twitter.com/7dRzdxWbVf—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
July
12,
2023
दो
विकेट
खोने
के
बाद
विंडीज
टीम
परेशानी
में
थी
और
शार्दुल
ठाकुर
ने
एक
और
झटका
देते
हुए
मेजबान
टीम
को
परेशानी
में
डाल
दिया।
रेमन
रिफर
को
शार्दुल
की
गेंद
पर
ईशान
किशन
ने
विकेट
के
पीछे
कैच
किया।
यह
किशन
का
पहला
टेस्ट
कैच
था।
रिफर
ने
2
रन
बनाये।
English summary
IND vs WI: Ashwin made unique record in Test cricket, first indian to dismiss father-son duo in test