93 students of the district got scooty | मुख्यमंत्री को स्कूली विद्यार्थियों ने कहा- थैंक यू, गुर्जर भवन में हुआ समारोह

बुरहानपुर (म.प्र.)17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 2022-23 में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों ने आज स्कूटी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
छात्रा मुस्कान कहती है कि आज मुझे स्कूटी मिली है। इस मौके पर छात्रा मुस्कान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे लिए खुशी का क्षण है। मध्य प्रदेश सरकार की यह पहल बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करेंगी। स्कूटी प्राप्त होने पर छात्रा मुस्कान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद दिया। स्कूटी वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल जिले में आयोजित रहा। जिसका लाइव प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम संजय नगर स्थित गुर्जर भवन में उपस्थिजनों द्वारा देखा व सुना गया। जिले में आज 93 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदाय की गई। जिसमें 43 छात्र व 50 छात्रायें शामिल है।
जिला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सभी विद्यार्थियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महापौर माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, मण्डी बोर्ड उपाध्यक्ष मंजु दादू, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, जनप्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Source link