डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

ग्रामीणों ने लवकुशनगर आकर एसडीएम एवं कनिष्ठ अभियंता को दिया था ज्ञापन आज तक नही हुआ समाधान

घंटो जाम लगाने के बाद किसानों को मिला अस्वासन

लवकुशनगर बछौन सर्किल के दर्जनों ग्रामों के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया किसानों को समय से बिजली ना मिलने से की समस्या बनी रहती है सैकड़ों किसानों ने एक सप्ताह पूर्व दिया था आवेदन जिसमे एसडीएम व बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता को बिजली की समस्या के बारे में अवगत कराया गया था व ज्ञापन के माध्यम से बिजली समस्या का निराकरण करने की मांग की थी जिसका समाधान आज तक नही हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांवों में लगभग 1 माह से लाइट नहीं है जिससे हमारे गांव में अंधेरा ही अंधेरा छाया रहता है और इस समय किसानों की खड़ी फसल को सिचाई की अत्यधिक आवश्यकता होने के बाद भी बिजली ना मिलने से खेतों की सिचाई न होने से किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं एवं फसलें सूख रही हैं गांव में छोटी डीपी होने के कारण ट्रांसफार्मर प्रतिदिन खराब हो जाते है जिससे आये दिन समस्त ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं हमारे गांवों में बछौन विद्युत वितरण से सप्लाई हो रही है जिससे आये दिन रोज लाइट खराब हो जाती है क्योंकि अधिकतर ग्रामों मै छोटी डीपी होने के कारण ट्रांसफार्मर प्रतिदिन खराब हो जाते हैं जिससे ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है किसानों ने कहा हमारे गांवों में बड़ी डीपी 55 केवी की रखी जाए एवं 11000 केवी बड़ी लाइन से जोड़ा जाए जिससे ग्राम वासियों को बिजली समस्या से राहत मिल सके एवं परसानियाँ,भैरा,सिलपतपुरा, केशरीपुरा आदि ग्रामों की बिजली लाइन बगमऊ से जोड़ी जाए। ग्रामीणों एवं किसानों ने कहा अगर ग्राम वासियों एवं किसानों कि इस बिजली समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो हम समस्त ग्रामवासी एवं बछौन सर्किल के समस्त किसानों लवकुशनगर बिजली ऑफिस से सामने आकर किया धरना प्रदर्शन जिसको किसानों द्वारा पहले से चेताया गया था बिजली अधिकारियों एवं एस डी एम को फिर भी नही हुआ सुधार ..

*बछौंन सर्किल के तमाम ग्रामों से आई जनता ने सुनाया अपना दुखड़ा किसानों ने अपने गले में फांसी का फंदा लगा कर जताया विरोध*

*दो दर्जन से अधिक गाँव के लोगों ने बिजली ऑफिस से सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं की मांग कर रहे*

दूर दराच के गाँवों से आई जनता ने कहा कि बिजली से हो रही फसले खराब 500 से अधिक किसानों ने धरना प्रदर्शन कर दो दर्जन से अधिक गाँवों में नही पहुँच पा रही समय से बिजली से हो रही परेशानी लगभग 1 माह से नहीं हो रहा बिजली की शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई सुधार

खजुराहो डीई संजय कुमार गुप्ता, एसडीएम लवकुश नगर निशा बांगरे ने 2 दिन के अंदर बिजली की समस्या को किया जाएगा दूर प्रशासनिक अधिकारी,एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर रही मौजूद

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!