मध्यप्रदेश
Human torso found in drain reveals murder | DNA से हुई थी शव की पुष्टि, हत्या में शामिल एक युवक गिरफ्तार

ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पकड़ा गया आरोपी नाजिर खान
ग्वालियर में 28 और 29 सितंबर को नाले में मिले मानव धड़ के हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को जनकगंज थाना क्षेत्र के बकरा मंडी के पास से धर दाबोचा है। मानव शरीर के नल से मिले अंगों की पहचान उसकी मां की डीएनए से हुई है। इस सनसनी के खॆज हत्या में शामिल आरोपी युवक का पिता कल्लू खान पुलिस से बचने के लिए एनडीपीएस एक्ट के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल में सजा काट रहा है। जेल में बंद आरोपी के लिए प्रोटेक्शन वारंट जारी करवाया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हत्या में शामिल जेल में सजा काट रहा पकड़े गए आरोपी बेटे नाजिर खान का पिता कल्लू खान
पूछताछ करने पर पुलिस को पकड़े गए कल्लू खान के बेटे नाजिर
Source link