मध्यप्रदेश

Bhopal News:कोलार में लाल के बाद नीले निशान की दहशत, खौफ और डर में रहवासी, जानें क्या है मामला – Bhopal News: After The Red Mark In Kolar, Residents Are In Panic, Fear And Fear After The Blue Mark


घरों और दुकानों के बाहर नीले रंग से लगाए गए निशान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोपाल के कोलार क्षेत्र में लाल निशान के बाद नीले निशान से दहशत का माहौल बना है। घर और दुकानों के बाहर लगे इन नीले निशान को देखकर हर कोई खौफ और डर में है। दरअसल कोलार सिक्स लेन रोड की जद में आ रहे कई निर्माणों को तोड़ा जाना है। एक साल पहले इन्हें चिंह्नित कर यहां लाल निशान लगाए गए थे। अब एक बार फिर यहां नीले निशान लगाए जा रहे हैं। घर और दुकान के बाहर लगाए जा रहे इन नीले निशानों ने यहां के रहवासी और कारोबारियों को टेंशन में ला दिया है। 

यहां लगे निशान 

पीडब्ल्यूडी की टीम ने बीमाकुंज से लेकर अनुपम अस्पताल और अनुपम अस्पताल से लेकर ललिता नगर तक दर्जनों मकान, दुकान और व्यावसायिक संस्थानों पर नीले निशान लगाने का काम किया है। एक साइड की रोड का काम लगभग पूरा हो गया है। अब दूसरी साइड का काम किया जाना है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने के लिए ये निशान लगाए जा रहे हैं। 

कलेक्टर के दौरे के बाद आई तेजी

बता दें, कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को कोलार सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य का मुआयना किया था। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए थे। उनके इस दौरे के बाद से ही यहां पर काम में गति देखने को मिल रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने ही कलेक्टर को यह जानकारी दी थी कि अवैध अतिक्रमण न हटाए जाने के कारण ही काम अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। 

 

तनाव में लोग 

इधर, लोगों के चेहरे पर तनाव देखा जा रहा है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा बिना नोटिस के इस तरह संपत्तियों पर नीले निशान लगाना गलत है, इससे लोग भयभीत हो रहे हैं। एक साल पहले भी ऐसे ही बिना किसी जानकारी के लोगों के घर और दुकानों के बाहर लाल निशान लगा दिए गए थे। वहीं, लोक निर्माण विभाग इसे रूटीन कार्रवाई बता रहा है, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम अपना काम कर रहे हैं आगे अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम और प्रशासन कार्रवाई करेगा। 

चुनाव में मिली थी राहत

बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटना पहले से तय था लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस काम को टाल दिया गया था। ताकि माहौल न बिगड़े। अब चुनाव में मतदान होते ही रोड निर्माण के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस बीजेपी भी रोड को लेकर राजनीति करते रहे हैं। लेकिन जनता को कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं मिल पाया।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अवनींद्र सिंह ने कहा कि करीब एक साल पहले सड़क के दायरे में आने वाले निर्माणों पर लाल निशान लगाए गए थे। अब लोक निर्माण विभाग ने कोलार सिक्स लेन निर्माण के लिए जरूरी जगह को लेकर नपती करके नीले रंग से निशान लगाए हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई नगर निगम और जिला प्रशासन करेगा।

डेडलाइन छह महीने आगे बढ़ी

जानकारी के मुताबिक, कोलार सिक्स लेन को पूरा करने के लिए तय डेडलाइन को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 महीने की डेडलाइन घोषित की थी, लेकिन नगर निगम, बिजली कंपनी सहित अन्य विभागों की लेटलतीफी से सिक्सलेन निर्माण कार्य की डेडलाइन और आगे बढ़ाई गई है।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!