मध्यप्रदेश
Vehicle collided with an electric pole, power was cut off for three hours, causing inconvenience to passengers | संत हिरदाराम नगर स्टेशन: इलेक्ट्रिक पोल से वाहन टकराया, तीन घंटे गुल रही बिजली, यात्रियों को असुविधा – Bhopal News

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Vehicle Collided With An Electric Pole, Power Was Cut Off For Three Hours, Causing Inconvenience To Passengers
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में इलेक्ट्रिक पोल से वाहन टकराने के बाद संत हिरदाराम नगर स्टेशन की बिजली शनिवार शाम को गुल हो गई। जिसके बाद करीब 3 घंटे बाद 11 बजे बिजली आ सकी, इसको लेकर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बिजली जाने के बाद पूरे स्टेशन पर ब्लैक आउट हो गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों को कुछ समय के लिए टिकट आदि बनवाने में भी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि रेलवे का कहना है कि टिकट आदि लेने में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई। स्टेशन पर बैकअप का इंतजाम रहता है।
30 से अधिक क्वार्टर की भी गई बिजली संत हिरदाराम नगर रेलवे
Source link