मध्यप्रदेश
Sagar police caught permanent warranty absconding for 2 years | सागर पुलिस ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ा: देशी कट्टा और कारतूस लेकर घूम रहा था निगरानीशुदा बदमाश, घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया – Sagar News

सागर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
सागर की बंडा थाना पुलिस ने दो साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है। मामले में आरोपी को थाने लाकर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि राठौर गिट्टी तोल के पास एक युवक 315 बोर का देशी कटटा लोडेड लिए हुए घूम रहा है। वह गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम मौके पर पहुंची तो वहां आरोपी की पहचान राजाभैया सिंह लोधी निवासी ग्राम दलपतपुर के रूप में हुई।
थाना बंडा के वर्ष 2007 के चोरी के मामले में आरोपी राजाभैया
Source link