Video of thieves stealing from headmaster’s house | हेडमास्टर के घर चोरी कर जाते चोरों का, VIDEO: चार लाख का माल किया पार, पड़ोसियों ने शोर सुनकर पत्थर फैके,चोरों ने की फायरिंग – Madhya Pradesh News

ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हेडमास्टर के घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर जाते CCTV कैमरे में कैद हुए चोर
ग्वालियर में हेडमास्टर के घर के ताले तोड़कर चोरी कर रहे चोरों को जब पड़ोसी ठेकेदार ने ललकारा और उन पर ईट फेंकी तो चोरों ने जबाव में फायरिंग कर दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे की है। चोर हेडमास्टर के घर से साढ़े तीन तोला सोना और तीन किलो चांदी के जेवर के साथ ही अन्य सामान पार कर ले गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर जब घटना स्थल के आसपास लगे CCTV चेक किया तो चोरी की वारदात को अंजाम देकर जाते हुए चोर CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी के बाद हेडमास्टर के घर में बिखरा पड़ा सामान
यह है पूरा मामला
Source link