Weather Update Imd Forecast Mausam Indore Bhopal Jabalpur Gwalior – Amar Ujala Hindi News Live

बारिश और गर्मी दोनों का मौसम जारी है।
– फोटो : संवाद
विस्तार
मध्यप्रदेश में पहली बार अप्रैल के महीने में इतनी बारिश हुई है। अभी भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। सोमवार से मंगलवार के बीच प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। उमरिया में तीव्र गरम रात रही। जबलपुर, शहडोल संभागों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ गए एवं शेष सभी संभागों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। मंगलवार को छिन्दवाड़ा, अनूपपुर, बैतूल, खंडवा, मंडला, बालाघाट, सिवनी में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.4 °C रीवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 °C पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।
पहली बार अप्रैल में 20 दिन बारिश
अप्रैल के महीने में मध्यप्रदेश में तेज गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार न सिर्फ बारिश हुई, बल्कि अप्रैल महीने में बारिश के रिकॉर्ड भी टूट गए। पहली बार 20 दिनों तक बारिश हुई। भोपाल में तो ओवरऑल बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया। बारिश से प्रदेश का 80% हिस्सा तक भीग गया।
सोमवार से मंगलवार के बारिश के आंकड़े (मिमी में)
बिछुआ 13.6, हर्राई 5.4, घोड़ाडोंगरी 4.0, मोहखेड़ 2.2, मुलताई 2.2, प्रभातपट्टन 2.0, लांजी 1.7, कुरई 1.1, धनौरा 1.0, घंसौर 0.9, खालवा 0.8, जैतहरी 0.4, नैनपुर 0.2
सोमवार से मंगलवार यहां हुई ओलावृष्टि
छिन्दवाड़ा (मोहखेड़), बैतूल (घोड़ाडोंगरी), सिवनी (घंसौर)।
बारिश, आंधी की चेतावनी
बेतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट ओर पांढुर्णा जिलों में।
Source link