मध्यप्रदेश

You can see the group art exhibition | भोपाल में देख सकते हैं ग्रुप आर्ट एग्जीबिनशन: कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली ; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

समर वेकेशन के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

  • गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी को देखते हुए मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक 11 नंबर, ई-6, ई-7, अरेरा कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक 74 बंगलों, न्यू मार्केट एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सांची कॉम्पलेक्स, 6 नंबर बस स्टॉप, नूतन कॉलेज, अंकुर स्कूल, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग, मचना कॉलोनी, सरिता कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके।पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन

  • 9 से 13 मई तक ध्रुपद संस्थान भोपाल की “राग आर्ट गैलरी” द्वारा 5 दिवसीय चित्रकला एवं शिल्प कला की राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

चित्र प्रदर्शन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में भील समुदाय के चित्रकार शरद मीणा के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
  • यह प्रदर्शनी (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस/जॉब

बीयू...

  • यूटीडी के परीक्षा आवेदन 14 से भरेंगे भोपाल। बरकतउल्ला विवि ने यूटीडी के यूजी कोर्सेस जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एग्रीकल्चर शामिल हैं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन भरने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत दूसरे, चौथे, छठवें, आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थी 14 से 26 मई तक सामान्य फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस 300 रुपए के साथ आवेदन 27 से होंगे।

30 जून तक चलेंगे शिविर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

  • प्रदेश के सभी जिलों में 30 जून तक यह शिविर संचालित होगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 18 मई तक MYMP पोर्टल (www.merayuva.mp.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। छात्रों को पंजीकरण लिंक SMS के माध्यम से प्राप्त होगी, जिससे वे सरलता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई से

  • मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय ‎पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक ‎चलेंगी।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।
  • परीक्षा का समय सुबह 8‎ से 11 बजे तक रहेगा।
  • www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।‎

काम की जरूरी लिंक्स


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!