देश/विदेश

सेलिब्रिटी उम्र ढलने पर दिखेंगे कैसे? आर्टिस्ट ने AI के जरिए बनाई तस्वीरें, अद्भुत है कलाकारी

Photo Banaye AI Se: दुनिया भर के कलाकार अलग-अलग इमेज बनाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां कुछ तस्वीरें एकदम खौफनाक हैं, वहीं अन्य इतनी अद्भुत हैं कि वे लोगों को स्तब्ध कर देती हैं. इस्तांबुल स्थित Alper Yesiltas द्वारा बनाई गई तस्वीरें उम्र ढलने के बाद की श्रेणी की है. उन्होंने कल्पना करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं है, जो कुछ प्रसिद्ध हस्तियां उम्र ढलने के बाद कैसे दिख सकते हैं. उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए एक बहुत ही रचनात्मक नाम भी इस्तेमाल किया – “यंग एज (डी)”

उन्होंने जस्टिन बीबर के बुढ़ापे की कल्पना करते हुए एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ कैप्शन लिखा, ‘मैं आपके साथ “यंग एज (डी)” नामक मेरी नई AI आधारित प्रोजेक्ट का दूसरा भाग शेयर करना चाहता हूं. इस प्रोजेक्ट के पीछे यह सवाल निहित है कि ‘आज से कुछ दशक बाद हम जिन युवाओं को जानते हैं, उनमें से कुछ कैसे दिखेंगे? मैं आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहा हूं.’

Tags: Artificial Intelligence, Photo Viral, Viral news




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!