अजब गजब
‘कश्मीर के मुद्दे पर पूरी दुनिया शांत रही, लेकिन मेरे देश में कांग्रेस चूं-चूं करती रही’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी
सलाम इंडिया कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कश्मीर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि धारा 370 हटाने का फैसला लेने से पहले उनके दिमाग में क्या चल रहा था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद किसी भी देश ने कुछ नहीं कहा। अधिकतर देश मौन रहे, जिन्होंने बयान दिया उनका कहना था कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है, लेकिन अपने देश के अंदर कांग्रेस चूं-चूं करती रही।