Third accused involved in the murder of cousin brother arrested | ममेरे भाई की हत्या का मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार: 5-5 हजार का इनाम था घोषित, पुराने विवाद पर की थी घेरकर हत्या – Gwalior News

ममेरे भाई की हत्या का पकड़ा गया मुख्य आरोपी ग्रीन शर्ट में लोकेंद्र घुरैया, और सफेद शर्ट मोनू घुरैया
ग्वालियर में एक दिन पहले ममेरे भाई की हत्या का मुख्य आरोपी लोकेंद्र घुरैया,अजय घुरैया और मोनू घुरैया को थाटीपुर थाना पुलिस ने मेला ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों पर पांच पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। जबकि इस मामले में दो नाबालिगों
.
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो दिन पहले ममेरे भाई की हत्या में फरार पांच-पांच हजार रुपए का इनामी आरोपियों मेला ग्राउण्ड में देखा गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी थाटीपुर कमल किशोर पाराशर को आरोपी को पकडऩे का टॉस्क दिया। जिस पर कमल किशोर पाराशर व उपनिरीक्षक दीपक सिंह भदौरिया ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी और तीनों आरोपी को दबोच लिया।
मृतक युवक नरोत्तम गुर्जर का फोटो
पुलिस ने एक दिन पहले दो नाबालिग पकड़े थे
इस मामले में पुलिस ने शिकंजा कसते हुए वारदात में शामिल दो नाबालिगों को बीते रोज पकड़ लिया था। इन पर अभी इनाम नहीं है। जबकि इस मामले में चार नामजद और एक अज्ञात आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने इन फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
यह था मामला
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुर गांव में रहने वाले नरोत्तम गुर्जर की घर से कुछ ही दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला नरोत्तम की बुआ का लड़का लोकी उर्फ लोकेंद्र घुरैया व उसके साथी हैं। मृतक और आरोपी दोनों ही दुल्लपुर गांव के रहने वाले है और पड़ोसी हैं। हत्या से पहले नरोत्तम रिश्ते की बहन के यहां पछ लेकर गया था। यहां पर लोकेन्द्र भी आया था और उनके बीच बहस हुई थी। वहांं मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। लेकिन जब दोनों घर लौट रहे थे। तभी घर से कुछ ही दूरी पर एक बार फिर दोनों आपस में उलझ गए। इस दौरान लोकेंद्र ने नरोत्तम को गोली मार दी और भाग गया।
अन्य फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपी दबोच लिए है, जिनपर पांच पांच हजार रुपए का इनाम है और दो नाबालिग है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें दबिश दे रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
Source link