मध्यप्रदेश

Brother and sister drowned in a pit filled with rain water and died | भाई-बहन बारिश से भरे गड्‌ढे में डूबे,मौत: घर से बाहर खेलने निकले थे, पैर फिसलने से गड्‌ढे में गिरे – Gwalior News


गड्‌ढे में डूबने से मृत पड़े दोनों मासूम भाई बहन के शव

ग्वालियर में बुधवार की शाम घर से बाहर खेलने निकले दो मासूम भाई-बहन की बरसात के पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना का पता उसे वक्त चला जब बच्चे काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें तलाशते हुए कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास पहुंच

.

ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के पास 40 वर्षीय सोनू शाह अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बेटा सेजू खान व 3 वर्षीय बेटी नेनू के साथ रहता है। हर रोज की तरह बुधवार शाम करीब 5:00 बजे सोनू शाह का बेटा सेजू अपनी छोटी बहन नैनू के साथ घर से बाहर खेलने गया हुआ था और वह खेलते खेलते कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास पानी से भरे गड्‌ढे में अचानक गिर गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही डूबने से मौत हो गई। जब दोनों बच्चे काफी देर तक घर लौटकर नहीं आए तो सोनू खान अन्य परिजन के साथ उन्हें तलाश करते-करते जब कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे पानी से भरे गड्‌ढे में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों की भी भिड़े लग गई थी, जिसकी सूचना अन्य परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोहना थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों मासूम बच्चों के शव को गड्‌ढे से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिए है।

पानी के लिए ठेकेदार ने खुदवाया था गड्ढा

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कब्रिस्तान की टूटी हुई बाउंड्री को दोबारा बनवाने के लिए एक ठेकेदार को ठेका दिया था। और बाउंड्री बनवाने के लिए पानी की जरूरत थी इसलिए ठेकेदार ने बाउंड्री के पीछे एक गड्ढा खुदवा दिया था। जिसमें बरसात का पानी भर गया था, और पानी से भरे गड्ढे में बच्चे खेलते गिरते गिर गए थे जिस कारण उनकी मौत हो गई।

पुलिस बोली जांच कर कार्रवाई की जाएगी

मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को फोन पर सूचना मिली थी की कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास पानी से भरे एक गड्डे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है, सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था जहां जांच पड़ताल के बाद मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!