‘Despite the registry and transfer, the colonizer wants to occupy the plot’ | ‘रजिस्ट्री-नामांतरण होने के बावजूद कॉलोनाइजर प्लॉट कब्जाना चाहता है’: एसपी से शिकायत कर महिला बोली- पिता ने दिलाया था प्लॉट, कब्जा हुआ तो अनशन करूंगी – Shivpuri News

शिवपुरी में जमीन पर कब्जे के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। जिनमें पट्टे से लेकर रजिस्ट्री का विवाद आते रहें हैं। लेकिन रजिस्ट्री के साथ नामांतरण होने के बावजूद एक महिला के प्लाट पर कब्जा करने की साजिश का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिक
.
शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के नरेन्द्र नगर की रहने वाली राधिका जादौन पत्नी संदीप सिंह जादौन ने बताया कि उसके पिता रणकेंद्र सिंह ने सिंह निवास गांव के पास एक 4300 वर्ग फीट का एक प्लाट खरीद कर दिया था। उक्त प्लाट की फरवरी 2019 को रजिस्ट्री कराने के बाद प्लाट का नामांतरण भी करा लिया गया था। इसके बाद उस प्लाट की बाउंड्री कर छोड़ दिया गया था।
कुछ दिन पहले वह अपने प्लाट पर निर्माण कराने पहुंची हुई थी। लेकिन सिन्की सांखला ने मौके पर पहुंचकर विवाद किया, साथ ही बाउंड्री में लगी मुड्डियों को पुलिस की मदद से तुड़वा दी। इसके बाद अब सिन्की सांखला द्वारा दमकी दी जा रही है। चूंकि सिन्की सांखला के पूर्व में भी जमीन से संबंधित विवाद सामने आ चुके हैं। इससे उनका परिवार भयभीत हैं। ऐसे में प्लाट को भी नहीं छोड़ सकते हैं। इसी के चलते आज एसपी से मदद की गुहार लेकर पहुंची हूं। इसके बावजूद अगर उसके प्लाट पर कब्ज़ा होता है तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा।
Source link