Minister in charge Kailash Vijayvargiya will come to Satna tomorrow | प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कल सतना आएंगे: भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल, अधिकारियों की बैठक भी लेंगे – Satna News

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार 15 अक्टूबर को सतना आएंगे।
.
निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय सुबह 6:40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगे। वो सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे।
भूमि पूजन-लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल
बैठक से पहले प्रभारी मंत्री नगर निगम सतना और सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तावित कार्यों का भूमिपूजन और पहले से हो चुके कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
बैठक से पहले प्रभारी मंत्री नगर निगम सतना और सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा प्रस्तावित कार्यों का भूमि पूजन और कराए जा चुके कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर में आयोजित किया जाएगा। भूमिपूजन और लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी करेंगी। जबकि सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, मेयर योगेश ताम्रकारऔर स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन विशिष्ट अतिथि होंगे।
स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय शाम 4 बजे सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Source link