मध्यप्रदेश

Leopard caught on camera near Priyadarshini Colony | सिद्धि विनायक कॉलोनी में दिखने का दावा, शाम होते ही लोग फोड़ रहे पटाखे

छिंदवाड़ा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए के सिद्धि विनायक कॉलोनी में मूवमेंट का दावा किया गया है। हालांकि, इसमें सिर्फ आंखें चमक रही हैं। तेंदुआ नजर नहीं आ रहा।

छिंदवाड़ा के रिहाशी इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हिरण के शिकार के बाद शुक्रवार देर रात सिद्धि विनायक कॉलोनी में भी स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखा। सूचना वन विभाग को दी गई। हालांकि, कई स्थानों से तेंदुए के होने की गलत खबरें भी अधिकारियों के पास आईं। लोग तेंदुए का मूवमेंट बताते रहे, लेकिन वन विभाग की टीम को पगमार्क नहीं मिले।

वानिकी अनुसंधान केंद्र तक तेंदुए के आने के बाद पिछले दिन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हिरण का शिकार तेंदुए द्वारा किया गया। तब से रिहायशी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हेमंत राजपूत ने बताया कि तेंदुए के मूवमेंट की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बच्चे शाम को ट्यूशन नहीं जा पा रहे हैं। हम लोगों ने तेंदुए को देखा नहीं है, लेकिन लगातार पटाखे फोड़ रहे हैं, ताकि कॉलोनी की तरफ नहीं आए।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो छिंदवाड़ा का नहीं

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें लोगों का दावा है कि स्थानीय नोनिया करबल के पंप हाउस में तेंदुआ बैठा दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के मामले में वन विभाग का कहना है कि वीडियो फेक है।लोगों की सूचना पर पगमार्क की तलाश में फ्रेंड्स कॉलोनी के कई क्षेत्रों में वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन तेंदुए के पगमार्क नहीं मिले।

लोगों से अपील, पटाखे नहीं चलाएं

रेंज ऑफिसर पंकज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है, लेकिन अभी तक गश्त के दौरान तेंदुआ नहीं मिल पाया है। हालांकि, कल रात प्रियदर्शनी कॉलोनी में कला पूर्णम स्कूल के पास तेंदुए की सीसीटीवी में तस्वीरें कैद हुई थीं। लोग रिहायशी इलाके के बाहर पटाखे चला रहें हैं, इससे बाघ का मूवमेंट रिहायशी क्षेत्र में और बढ़ सकता है। जनता से अपील है कि पटाखे खुले क्षेत्र में नहीं चलाएं। संबंधित क्षेत्र में लोग आवाजाही कम करें, इससे तेंदुए को रास्ता मिल जाएगा और वह जंगल की ओर चला जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!