मध्यप्रदेश

Traffic police station TI and head constable line attached | ट्रैफिक थाना टीआई और प्रधान आरक्षक लाइन अटैच: रिश्वत के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी वीरेंद्र जैन ने लिया एक्शन – Sheopur News

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने शुक्रवार को ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय राजपूत और प्रधान आरक्षक वीर सिंह उर्फ वीरू भदौरिया को लाइन अटैच किया है। 5 ट्रैक्टरों को रेत का अवैध परिवहन करने की छूट देने के नाम पर टीआई और प्रधान आरक्षक का रिश्वत से जुड़ा वीडियो

.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें ट्रैफिक थाना टीआई और प्रधान आरक्षक रात के अंधेरे में पुलिस लाइन रोड पर एक शख्स से चंबल के रेत का अवैध परिवहन करने के बदले में 5 ट्रैक्टर से 3-3 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से 15 हजार रुपए महीना की रिश्वत देने की बात कर रहे थे। संबंधित व्यक्ति 10 हजार रुपए देकर 5 हजार बाद में देने की बात करता है।

इस बातचीत का वीडियो बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद एसपी ने टीआई और प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

मामले पर एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ट्रैफिक थाना प्रभारी और हैड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच की जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!